विज्ञापन

20 रुपये में सिर्फ 4... गोलगप्पे कम मिलने पर महिला नाराज़, बीच सड़क बैठकर किया धरना, लोग बोले- ये क्या बवाल है

महिला को 20 रुपये में मिले सिर्फ 4 गोलगप्पे तो उसने सड़क पर बैठकर धरना दे दिया. यह अनोखा वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों की प्रतिक्रियाएं भी खूब आईं.

20 रुपये में सिर्फ 4... गोलगप्पे कम मिलने पर महिला नाराज़, बीच सड़क बैठकर किया धरना, लोग बोले- ये क्या बवाल है
2 गोलगप्पे कम मिलने पर महिला नाराज़

भारत में पानी पुरी यानी गोलगप्पे को लेकर लोगों का प्यार किसी से छुपा नहीं है. लेकिन कभी-कभी यही स्वाद बड़ा बवाल खड़ा कर देता है. ऐसा ही एक मामला गुजरात के वडोदरा से सामने आया जहां सिर्फ दो पानी पुरी को लेकर सड़क पर हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.

पानी पुरी को लेकर बवाल

दरअसल, एक महिला गोलगप्पे खाने के लिए सड़क किनारे खड़े ठेले पर पहुंची. उसने 20 रुपये दिए और सोचा की, कि उसे कम से कम 6-7 पानी पुरी मिलेंगे. लेकिन, दुकानदार ने प्लेट में सिर्फ 4 ही गोलगप्पे रख दिए. यह देखकर महिला गुस्से से आग-बबूला हो गई और वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गई.

देखें Video:

राहगीरों की भीड़ और वीडियो वायरल

यह नजारा देखकर आसपास लोग इकट्ठा हो गए. किसी ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोगों की हंसी नहीं रुक रही. कई यूजर्स ने मजाक में लिखा कि “गोलगप्पे से बड़ा कोई मुद्दा नहीं है.” वहीं, कुछ ने कहा कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि अब पानी पुरी भी लक्ज़री स्नैक बन चुकी है.

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 1 लाख 92 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. किसी ने महिला की हिम्मत की तारीफ की, कि उसने खुलकर अपनी नाराजगी जताई, तो किसी ने इसे ओवररिएक्शन करार दिया. एक यूजर ने लिखा – “20 रुपये में तो पानी की बोतल नहीं आती, यहां 4 गोलगप्पे भी बुरे नहीं हैं.” वहीं किसी ने मजाक में कहा, कि “अगली बार धरना देने वालों को कम से कम 10 गोलगप्पे फ्री देने चाहिए.”

यह वाकया भले ही मजाकिया लगे, लेकिन यह दिखाता है कि खाने-पीने की चीजों में बढ़ती कीमतों ने आम आदमी को कितना प्रभावित किया है. गोलगप्पे जैसी छोटी-सी डिश भी अब विवाद का कारण बन सकती है.

यह भी पढ़ें: ट्राइपॉड के बिना Video शूट करने के लिए महिला ने बताया ऐसा जुगाड़, यूजर्स बोले- कमाल का हैक, 10 ऑन 10 आइडिया!

रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्री कर रहे थे ट्रेन का इंतज़ार, तभी महिला ने कर दी ऐसी अनाउंसमेट, पैसेंजर हो गए हैरान !

जापान में लोग खाते हैं केकड़े वाला पापड़, ऐसे होता है तैयार, Video देख यूजर्स बोले- ये तो जापानी खाखरा है !

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com