विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2025

ब्रिटिश पति मज़े से खा रहा था गोलगप्पे, भारतीय महिला ने शेयर किया Video, यूजर्स बोले- विदेशी को बना दिया देसी

क वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसे एक भारतीय महिला ने शेयर किया है, जब उसने अपने ब्रिटिश पति को गोलगप्पे खाते हुए देखा और इस शानदार पल का वीडियो रिकॉर्ड किया.

ब्रिटिश पति मज़े से खा रहा था गोलगप्पे, भारतीय महिला ने शेयर किया Video, यूजर्स बोले- विदेशी को बना दिया देसी
ब्रिटिश पति मज़े से खा रहा था गोलगप्पे

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें विदेशी लोग कुछ ऐसा करते हैं, जो भारतीय सभ्यता और संस्कृति से जुड़ा होता है या फिर भारतीयों का दिल जीत लेता है. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसे एक भारतीय महिला ने शेयर किया है, जब उसने अपने ब्रिटिश पति को गोलगप्पे खाते हुए देखा और इस शानदार पल का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई.

यह छोटी क्लिप इंस्टाग्राम अकाउंट @that_britishindian_couple पर शेयर की गई, जिसे स्निग्धा और बेंजामिन चलाते हैं. वीडियो में बेंजामिन लोकप्रिय भारतीय स्ट्रीट स्नैक यानी गोलगप्पे का लुत्फ़ उठाते हुए नज़र आ रहे हैं, साथ ही वे इसे बनाने और खाने का तरीका भी दिखा रहे हैं.

देखें Video:

वीडियो पर लिखा था, "जब आपका ब्रिटिश पति सबको गोलगप्पे खाने का तरीका बताता है." स्निग्धा ने वीडियो रिकॉर्ड किया, बेंजामिन को आलू की फिलिंग, तीखी चटनी और दही के साथ कुरकुरी पूरियों को ध्यान से भरते हुए देखा जा सकता है और फिर उन्हें मजे से खाते हुए देखा जा सकता है. इंप्रेस होकर स्निग्धा ने कहा, "अच्छा काम किया, डार्लिंग!" बेंजामिन, जो गोलगप्पे का लुत्फ़ उठा रहे थे, उन्होंने कहा: "अब, आप मुझे यह पूरा डिब्बा खाते हुए देखेंगे."

इस बीच, कमेंट सेक्शन में कई यूज़र्स ने बताया कि बेंजामिन ने सर्व करने से पहले गोलगप्पे को तीखे पानी में डुबाना भूल गए थे. हालांकि, ज़्यादातर लोग इस बात से खुश थे कि स्निग्धा अपने पति को “देसी” बनाने में कामयाब रही. 

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com