देश के उत्तर और मध्य भागों में अत्यधिक गर्मी की स्थिति ने लोगों को परेशान कर दिया है. जहां कुछ हिस्सों में कभी-कभी बारिश होने लगती है, तो वहीं बाकी जगह भीषण गर्मी (heatwave) की चपेट में हैं.
ऐसे विकट समय में हमेशा कुछ अच्छे लोग होते हैं जो जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हैं. कुछ ऐसा ही करते हुए सोशल वर्कर खुशी पांडेय (Social worker Khushi Pandey) ने एक वीडियो शेयर किया है.
ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में, वह रिक्शा चालकों और स्ट्रीट वेंडर्स को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत देने के लिए गमछा (कॉटन टॉवेल) बांटते हुए देखी जा सकती हैं.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “जैसा कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) एक हीटवेव चेतावनी जारी की है, इसलिए हमने रिक्शा चालकों, स्ट्रीट वेंडर्स को ‘गमछा' वितरित किया है जो दिन भर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हमारा एकमात्र प्रयास उनके लिए चीजों को थोड़ा आरामदायक बनाना है.”
देखें Video:
As the Indian Meteorological Department (IMD) issues a heatwave warning, so we have distributed “Gamcha” to rickshaw pullers, Street Vendors who are working hard throughout the day. Our only endeavor is to make things a tad bit comfortable for them. 🥹 pic.twitter.com/O9JjGZXL3A
— Khushi Pandey (@KhushiPand46589) May 24, 2023
वीडियो को 5 लाख से अधिक बार देखा गया है और ढेरों प्रतिक्रियाएं मिली हैं. लोगों ने खुशी को उनके इस तरह के कार्य के लिए धन्यवाद दिया. कई लोगों ने कमेंट किया कि लोगों को ऐसे लोगों के लिए इसी तरह के काम करने के लिए आगे आना चाहिए जो बाहर रहने के लिए मजबूर हैं.
ऑटो रिक्शा की सवारी करते हुए दिखीं अभिनेत्री Sara Ali Khan
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं