सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अब UPI ATM की मदद से आप कभी भी पैसे निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको महज कुछ ही सेकंड लगेंगे. दरअसल, ये एक नई तकनीक है, जो आमलोगों को काफी पसंद आ रही है. इस तकनीक की मदद से लोग आसानी से एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
देखें वायरल वीडियो
🚨 ATM Cash Withdrawal using UPI
— Ravisutanjani (@Ravisutanjani) September 5, 2023
Today I Made a Cash Withdrawal using UPI at Global FinTech Fest in Mumbai
What an Innovative Feature for Bharat pic.twitter.com/hRwcD0i5lu
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स अपने मोबाइल की मदद से यूपीआई एटीएम से पैसे निकाल रहा है. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
कैसे निकाले पैसे
सबसे पहली बात ये है कि आपके अकाउंट में पैसे होने ज़रूरी है. बिना पैसे के आपको कैश नहीं मिलने वाले हैं. दूसरी बात है कि एटीएम के सामने जाएं और क्यूआर कोड ऑन करें. आपके अकाउंट में अगर भीम यूपीआई या किसी और यूपीआई है तो ऑन कर लें. फिर जितना निकालना हो उतना बता दें. पैसे फटाक से निकल जाएंगे.
इस एटीएम की मदद से आपको एटीएम कार्ड हर जगह ले जाने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं होगी. आप आसानी से पैसे निकाल सकते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
18 लाख लोगों ने इस वीडियो को देखा है. वहीं इस वीडियो पर 33 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स देखने के मिल रहे हैं. इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं