विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2012

इंद्र देवता को मनाने के लिए शराब का लंगर!

मुक्तसर: पंजाब में मानसून की देरी के चलते बरसात न होने कारण लोग इंद्र देवता को मनाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहे हैं। मुक्तसर जिले के गांव काऊनी में लोगों ने इंद्र देवता को मनाने के लिए शराब का लंगर लगाकर मेघा बरसाने की कामना की।

गौरतलब है कि पंजाब में पिछले साल से इस बार 70 फीसदी बारिश कम हुई है। इसके चलते, इंद्र देवता को मनाने के लिए कई तरह के लंगरों का आयोजन किया जा रहा है।

शराब के लंगर में बुजुर्ग और नौजवानों ने खूब शराब का लुत्फ उठाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंद्र देवता, Indra, शराब का लंगर, Wine