विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2023

लंच बॉक्स में छिपकलियों और सांपों को छिपाकर ला रहा था यात्री, कस्टम अधिकारियों ने किया गिरफ्तार

Wildlife Smuggling: हाल ही में इज़राइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर एक शख्स को तीन छिपकलियों और दो सांपों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शख्स ने छिपकलियों और सांपों को टिनफ़ोइल में लपेटकर लंच बॉक्स में छिपाया हुआ था.

इज़राइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर लंच बॉक्स में मिले छिपकलियां और सांप, यात्री गिरफ्तार

Wildlife Animals Summigling: यूं तो वन्यजीवों की तस्करी से जुड़े मामले दुनिया के अलग-अलग देशों से सामने आते रहते है. जुर्म की दुनिया से जुड़े लोग प्रकृति और पर्यावरण को ताक पर रखकर ऐसे-ऐसे वन्यजीवों की तस्करी करते हैं, जिनका प्रकृति बचाने में अहम योगदान है और इसी के कारण वे विलुप्त भी होते जा रहे हैं. आपने अब तक जानवरों की या उनके शरीर के किसी खास भाग की तस्करी के बारे में सुना होगा, मगर आज हम आपको ऐसी तस्करी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. हाल ही में इज़राइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर एक शख्स को वन्यजीवों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय ने घटना की तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक किए हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि, शख्स ने तीन छिपकलियों और दो सांपों को टिनफ़ोइल में लपेटकर लंच बॉक्स में छिपाया हुआ था. जब इज़राइल एयरपोर्ट पर कस्टम इंस्पेक्टर ने शख्स के सामान की तलाशी ली, तो उन्हें एक लंच बॉक्स मिला, जिसे खोलने पर उन्हें एक मोजे के अंदर सांप और दूसरे मोजे के अंदर छिपकलियां मिलीं, जिसे देखकर जांच कर रहे अधिकारियों के भी होश उड़ गए. शख्स ने सांपों और छिपकलियों को इस तरह से लंच बॉक्स में पैक कर रखा था कि, किसी को वो भी उस पर शक न हो, लेकिन जांच के दौरान उसकी चोरी पकड़ा गई.

इज़राइल के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि, 'बचाव कृषि मंत्रालय के निरीक्षकों, सीमा शुल्क निदेशक, प्रकृति और पार्क प्राधिकरण व सीमा रक्षक के बीच सहयोग के लिए धन्यवाद.' वहीं इस पर स्थानीय मीडिया ने कहा कि, तस्करी करने की कोशिश कर रहा शख्स हंगरी से इजरायल की वापसी की उड़ान भरने की फिराक में था, जिसे जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. शख्स को दो साल तक की जेल हो सकती है. अधिकारियों ने कहा कि, 'तस्करी किए गए वन्यजीवों को उनके मूल देश लौटा दिया जाएगा.'

इसी तरह पिछले साल अक्टूबर में मिज़ोरम में अल्बिनो वालेबी समेत 140 विदेशी वन्यजीव प्रजातियों को बचाया गया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विदेशी जानवरों की तस्करी पड़ोसी म्यांमार से की गई थी और इसमें दोनों देशों के तस्कर शामिल थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Wildlife Trafficking, Israel Ben Gurion Airport, Smuggle Snakes And Lizards, छिपकलियों और सांपों की तस्करी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com