
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां काम करते हैं या आपका काम कितना अद्भुत है, क्योंकि जब भी सोमवार आता है तो हम सभी अगले दिन ऑफिस और काम पर जाने के डर से परेशान हो जाते हैं. संडे (Sunday) की छुट्टी के बाद मंडे (Monday) को काम पर जाना किसी युद्ध से कम नहीं होता. फिर चाहे बच्चे ही क्यों न हों, उन्हें भी मंडे का डर सताने लगता है. वैसे आपने कभी ये सोचा है कि मंडे को हिंदी में सोमवार क्यों कहा जाता है ? अगर अब तक आपके दिमाग में ये बात नहीं आई, तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा स्विगी (Swiggy) का ये ट्वीट आपके दिमाग की खिड़कियां खोल देगा. स्विगी ने जो वजह बताई है, वो आपको कहीं न कहीं से बिल्कुल सच लगेगी.
एक ट्विटर पोस्ट में, स्विगी ने सोमवार के बारे में बताया और जिससे अब हर कोई सहमत हैं. स्विगी के ट्वीट में लिखा है, कि "मंडे को हिंदी में सोमवार कहा जाता है क्योंकि ऐसा लगता है कि आप किसी युद्ध पर जा रहे हैं." स्विगी के इस ट्वीट पर अबतक 300 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और बहुत से लोग इसे रिट्वीट भी कर रहे हैं.
monday in hindi is called somwar because it's like you're going on some war ????????
— Swiggy (@swiggy_in) May 16, 2022
इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि संडे को हिंदी में रविवार कहते हैं क्योंकि संस्कृत में रवि का मतलब सूरज होता है. वैसे आपको कैसा लगा मंडे का हिंदी अर्थ है. क्या आप जानते हैं कि अंग्रेजी में मंडे और हिंदी में सोमवार के पीछे की क्या कहानी है? अगर पता है तो हमारे साथ कमेंट में जरूर शेयर करें.
मराठी अभिनेत्री केतकी चितले की शरद पवार पर टिप्पणी को लेकर उनके पड़ोसी असहमत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं