विज्ञापन

डॉक्टर कौन है? सवाल पर स्टूडेंट ने दिया ऐसा जवाब, वायरल हो गई आंसरशीट

सोशल मीडिया पर एक स्टूडेंट की आंसरशीट जमकर वायरल हो रही है, जिसमें छात्र ने 'डॉक्टर कौन है?' सवाल का ऐसा जवाब दिया है कि लोग हक्के-बक्के रह गए.

डॉक्टर कौन है? सवाल पर स्टूडेंट ने दिया ऐसा जवाब, वायरल हो गई आंसरशीट
डॉक्टर कौन होता है ? गजब की शायरी और मासूमियत ने जीता सबका दिल, मिले फुल बटे फुल नंबर

Student Viral Answer Sheet: बचपन में जब किसी बच्चे से पूछा जाता है कि वो बड़े होकर क्या बनना चाहता है तो ज्यादा बच्चों का जवाब होता है डॉक्टर. सोशल मीडिया इन दिनों एक ऐसे ही स्टूडेंट की आसंरशीट वायरल हो रही है, जिस पर लोगों का रिएक्शन देखते ही बन रहा है. वायरल हो रही इस आसंरशीट में एक सवाल पूछा गया है कि, डॉक्टर कौन है? इस सवाल के जवाब में स्टूडेंट ने जो लिखा, उसे पढ़कर पब्लिक बोल रही है कि, भाई इतना सच. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है.

गजब:- जो कभी नहीं मरता...परीक्षा में बच्चे ने दिया ऐसा जवाब पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप, मिस्टर इंडिया और छोटा भीम का भी किया जिक्र

डॉक्टर कौन है?

इस वायरल तस्वीर में सबसे पहले सवाल लिखा है, 'डॉक्टर कौन है?' इसके जवाब में छात्र ने लिखा, 'एक व्यक्ति जो बीमारियों को गोलियों से ठीक करता है और बाद में बिल से चोट करता है.' इस जवाब ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. मजेदार बात यह है कि इस जवाब के लिए टीचर ने छात्र को पूरे 'पांच में से पांच अंक' दिए हैं. इतना ही नहीं, टीचर ने उत्तर के नीचे एक स्माइल वाली इमोजी बनाते हुए लिखा, 'वेरी गुड स्टूडेंट.' इस आंसरशीट की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद यूजर्स इसे सटीक और मजेदार बता रहे हैं.

गजब:- स्टूडेंट की कंप्यूटर जैसी लिखावट देख टीचर के उड़े होश, अब खूबसूरत हैंडराइटिंग में लिखी ये आंसरशीट हो रही वायरल

यहां देखें पोस्ट

गजब:- 1857 की क्रांति पर पूछे गए सवाल का बच्चे ने आंसरशीट में दिया ऐसा जवाब, पढ़कर टीचर ने पकड़ा सिर

स्टूडेंट के जवाब ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

एक यूजर ने कमेंट किया, सच में, यह बच्चे आज के दौर के असली दर्शनशास्त्री हैं. वहीं, दूसरे ने लिखा, टीचर ने सही किया, 5 में से 5 देने चाहिए. ये जवाब सच्चाई है. हालांकि, कुछ लोगों ने इसे अलग नजरिए से देखा. एक यूजर ने कहा, हमारे देश में हेल्थकेयर पर खर्च का यह कड़वा सच है, लेकिन इसे मजेदार तरीके से पेश करना वाकई कमाल है. इस आंसरशीट ने लोगों को न केवल हंसाया, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर दिया है. एक तरफ जहां लोग छात्र की रचनात्मकता की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ यह जवाब हेल्थकेयर सिस्टम की बढ़ती महंगाई पर भी सवाल खड़े करता है.  

गजब:- बच्चे को उर्दू की वर्णमाला सिखाने में मास्टर जी के छूटे पसीने, बार बार देता रहा एक ही जवाब, बोला- अरे सु तुना

पढ़ें वायरल आंसरशीट की कहानी

इस वायरल आंसरशीट के जरिए यह साफ है कि बच्चे सिर्फ रचनात्मक नहीं होते, बल्कि उनकी बातों में कभी-कभी गहरी सच्चाई छिपी होती है. यह आंसरशीट अब लाखों बार शेयर की जा चुकी है और लोग इसे देखकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.  X पर इस पोस्ट को @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, इतना सच भाई. अब यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गई है, जिसे खबर लिखे जाने तक 4 लाख से अधिक व्यूज और 11 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.

ये भी देखें:- Sports Bike पर फर्राटे मारती रीलबाज दुल्हनिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: