
स्कूल-कॉलेजों में टीचर और स्टूडेंट के बीच रूटीन सवाल-जवाब के साथ ही कई रोमांचक पल सामने आते रहते हैं. आए दिन ऐसा कोई न कोई वीडियो वायरल होता है जो देखने वालों को एक तरफ सबक देता है, तो दूसरी ओर जमकर मनोरंजन भी करता है. टीचर के सीधे सवाल और स्टूडेंट के अजीब जवाब का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्टूडेंट ने कैसे अपनी मेहनत बचा ली है, उसे देखकर किसी का भी दिमाग घूम जाएगा.
10 की जगह महज 1 लाइन में दिया जवाब
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इकलॉजिक मैथ नाम के अकाउंट से एक फनी वीडियो पोस्ट किया गया है. टीचर शॉक्ड स्टूडेंट रॉक्ड कैप्शन के साथ पोस्ट वीडियो रील में एक नोटबुक पर लिखे सवाल-जवाब को दिखाया गया है. दस सब्जियों के नाम लिखने के प्रश्न के उत्तर में स्टूडेंट ने साफ लिखा कि, वह नॉन-वेजिटेरियन है. इस तरह उसने 10 पंक्तियों के जवाब को महज एक वाक्य में समेट दिया है.
यहां देखें वायरल वीडियो
मेहनत बचाने के लिए स्टूडेंट की निंजा टेक्नीक
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है. वहीं, करीब पांच हजार व्यूअर्स ने इसे पसंद और उससे थोड़े से कम लोगों ने आगे शेयर किया है. वहीं दर्जनों यूजर्स ने इस रील पर अपने कमेंट पोस्ट किए हैं. ज्यादातर कमेंट्स में फनी आंसर देने वाले स्टूडेंट के दिमाग की जमकर दाद दी गई है. वहीं, कई लोगों ने इस सवाल-जवाब को खुद से जोड़कर भी पेश किया है. कई यूजर्स ने अपनी मेहनत बचाने के लिए स्टूडेंट के इस निंजा टेक्नीक पर हैरत भी जाहिर की है.
'काश मैं भी अपने EXAMS में ऐसे जवाब लिख पाता'
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'एक शिक्षक के रूप में मुझे इस तरह के जवाबों से बहुत हंसी आती और मैं स्टूडेंट को गले लगा लेता.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'स्टूडेंट का तो कमाल का आईक्यू है. टीचर को शॉक्ड होना ही था.' तीसरे ने कमेंट किया, 'काश मैं भी अपने एग्जाम्स में ऐसे ही जवाब लिख पाता.' चौथे यूजर ने लिखा, 'वाह...बच्चे ने क्या कमाल का जवाब लिख कर दिया है'. वहीं, पांचवे यूजर ने कमेंट में लिखा, 'यह स्टूडेंट तो ए प्लस प्लस ग्रेड डिजर्व करता है.'
ये भी पढ़ें :- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं