विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2023

सफेद बाघ शावक चुपके से अपनी मां के पीछे कूदा, अचानक डर के उछली बाघिन, फिर जो हुआ, सोच भी नहीं सकते

एक क्लिप जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, उसमें एक सफेद बाघ शावक (White tiger cub) को अपनी मां को चुपके से डराने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है.

सफेद बाघ शावक चुपके से अपनी मां के पीछे कूदा, अचानक डर के उछली बाघिन, फिर जो हुआ, सोच भी नहीं सकते
सफेद बाघ शावक चुपके से अपनी मां के पीछे कूदा, अचानक डर के उछली बाघिन, फिर जो हुआ, सोच भी नहीं सकते

क्या आप वन्य जीवन से जुड़े और जानवरों के वीडियो देखना पसंद करते हैं? अगर हां, तो हमारे पास आपके लिए सबसे प्यारा वीडियो है. एक क्लिप जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, उसमें एक सफेद बाघ शावक (White tiger cub) को अपनी मां को चुपके से डराने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है.

पुराना वीडियो, जिसे @AMAZlNGNTURE ट्विटर पेज द्वारा शेयर किया गया था, एक सफेद बाघ शावक को एक कमरे से बाहर आते हुए दिखाता है. मां का ध्यान कहीं और है. तभी शावक पीछे से उस पर कूद पड़ा और उसे डरा दिया. इस पर उसकी मां चौंककर अचानक नीचे गिर जाती है. पोस्ट के कैप्शन में @AMAZlNGNTURE ने लिखा, "टाइगर शावक चुपके से अपनी मां के पास जाता है."

देखें Video:

यह ट्वीट महज एक दिन पहले शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से, इसे पहले ही 70 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, और संख्या केवल बढ़ रही है. क्लिप पर कई लाइक्स और कमेंट्स भी हैं.

एक यूजर ने लिखा, "ओएमजी, क्यूटनेस फैक्टर ही मुझे हंसाता है !!" दूसरे व्यक्ति ने लिखा, "ओह, वे दोनों एक दूसरे को डरा रहे हैं." तीसरे ने कहा, "सफ़ेद बाघ संभवतः दुनिया के सबसे सुंदर जानवर हैं." चौथे ने लिखा, "मुझे लगता है कि यह अद्भुत है."
 

Watch: महिला ने शादी का जोड़ा जलाकर मनाया अपने तलाक का जश्न

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com