
आज के समय में टेक्नोलॉजी ऐसी आ गई है कि किसी भी इंसान को फोटो में बच्चा और जवान या बूढ़ा सब बनाया जा सकता है. इस तरह से लोग देखते हैं कि जब उनकी उम्र ज्यादा हो जाएगी तो वो कैसे लगेंगे. बॉलीवुड सेलेब्स के फैंस भी उनकी इस तरह की वीडियो बनाते रहते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया है कि सलमान खान, शाहरुख खान और टाइगर श्रॉफ समेत कई स्टार जब बूढ़े हो जाएंगे तो कैसे लगेंगे. इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं.
शाहरुख-सलमान हो जाएंगे ऐसे
वायरल वीडियो में सलमान खान व्हाइट दाढ़ी और काले बालों में नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर झुर्रियां नजर आ रही हैं. उसके बाद बारी आती है शाहरुख खान की. शाहरुख क्लीन शेव और ग्रे हेयर में और ज्यादा हैंडसम लग रहे हैं. टाइगर श्रॉफ बहुत हद तक अपने पापा जैकी श्रॉफ जैसे लग रहे हैं. उनकी दाढ़ी और बाल दोनों सफेद लग रहे हैं.
शाहिद-सिद्धार्थ लगेंगे ऐसे
शाहिद कपूर भी इस वीडियो में मौजूद हैं. उनके बाल ग्रे और दाढ़ी भी ऐसी ही लग रही है. ऋतिक रोशन का लुक शानदार है. उनके बाल ग्रे और दाढ़ी सफेद नजर आ रही है. सबसे ज्यादा अगर किसी का लुक चौंकाने वाला है तो वो हैं रणबीर कपूर. रणबीर के बाल सफेद और वो चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं. सेलेब्स के बुढ़ापे की वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
फैंस ने किए कमेंट
एक यूजर ने लिखा- बुढ़ापे में भी सलमान ही अच्छे लगते हैं. दूसरे ने लिखा- सब अंग्रेज ही लगेंगे क्या बुढ़ापे में. एक यूजर ने लिखा- रणबीर कपूर गुज्जू हलवाई अंकल जैसे लग रहे हैं. एक ने लिखा- ये हाल किसने किया इनका.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं