विज्ञापन

देश में पहली बार एक साथ जन्मे 5 टाइगर शावक, नाहरगढ़ पार्क में दिखी रानी और बच्चों की मस्ती

जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में इस समय खुशी की लहर दौड़ रही है. पार्क की बाघिन 'रानी' ने हाल ही में एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है. देश में पहली बार किसी बाघिन ने एक साथ पांच शावकों को जन्म दिया है.

देश में पहली बार एक साथ जन्मे 5 टाइगर शावक, नाहरगढ़ पार्क में दिखी रानी और बच्चों की मस्ती
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बाघिन रानी के 5 शावकों की पहली झलक

5 Adorable Tiger Cubs Make First Public Appearance: जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बाघिन 'रानी' के नन्हें शावकों की पहली झलक अब आमजन भी देख सकेंगे. करीब दो महीने पहले जन्मे पांचों शावक अब पिंजरे से बाहर खुले कराल नेचुरल एनक्लोजर में छोड़ दिए गए हैं. मानसून की हरियाली और मिट्टी की सौंधी खुशबू के बीच शावक अपनी मां रानी के साथ लुत्फ उठाते नजर आए.

Latest and Breaking News on NDTV

नन्हें शावकों संग जंगल की 'रानी' की एंट्री (tiger cubs Jaipur)

सीनियर वेटरनरी ऑफिसर डॉ. अरविंद माथुर ने बताया कि, देश में यह पहला मौका है जब किसी बाघिन ने एक साथ 5 शावकों को जन्म दिया है. रानी ने 27 अप्रैल 2025 को 2 मादा और 3 नर शावकों को जन्म दिया था. दो महीने बाद अब उन्हें पहली बार कराल में छोड़ा गया है, ताकि प्राकृतिक माहौल में उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके.

टूरिस्ट्स को मिली टाइगर फैमिली की पहली झलक (Nahargarh Biological Park tigers)

शावकों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सभी को नियमित टीकाकरण भी किया गया है. डॉक्टर माथुर ने बताया कि, इनमें एक सफेद और दो गोल्डन मेल शावक हैं, जबकि दो गोल्डन रंग की मादा शावक हैं. अगस्त में इन्हें बूस्टर डोज दी जाएगी.

Latest and Breaking News on NDTV

देश में पहली बार एक साथ जन्मे इतने टाइगर क्यूटीज़ (Rani tigress cubs)

बाघिन 'रानी' और उसके शावकों को अब प्रतिदिन कुछ घंटे खुले वातावरण में रखा जाएगा. मिट्टी में खेलने और प्राकृतिक स्पर्श से न सिर्फ उनकी ग्रोथ बेहतर होगी, बल्कि उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता भी विकसित होगी. अब टूरिस्ट भी इन पांचों शावकों को मां रानी के साथ खेलते देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com