विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2022

अंतरीक्ष में भीगे तौलिए से जब पानी निकाला जाता है तो कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिलता है

अंतरीक्ष की दुनिया बहुत ही अलग होती है. अंतरीक्ष में न तो कोई पर्यावरण होता है और ना ही कोई गैविटी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक अंतरीक्ष यात्री भीगे तौलिए को मोड़कर उससे पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

अंतरीक्ष में भीगे तौलिए से जब पानी निकाला जाता है तो कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिलता है

अंतरीक्ष (Space) की दुनिया बहुत ही अलग होती है. अंतरीक्ष में न तो कोई पर्यावरण (Environment) होता है और ना ही कोई गैविटी. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral video) हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक अंतरीक्ष यात्री भीगे तौलिए को मोड़कर उससे पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं. पानी अंतरीक्ष में उड़ रहा है. ग्रैविटी नहीं होने के कारण ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई जादू चल रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स बहुत ही ज्यादा हैरान हैं.

देखें वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक अंतरीक्ष यात्री तौलिए के साथ प्रयोग कर रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को @wonderofscience ने शेयर किया है, जिसे अभी तक 3.9 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर 1 लाख 57 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है. 

वायरल हो रहे इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है- अंतरीक्ष में जब भीगे तौलिए के साथ प्रयोग करते हैं तो पानी कुछ ऐसा उड़ता रहता है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने लिखा है-  अंतरीक्ष की दुनिया में कई कहानियां हैं. एक अन्य यूज़र ने लिखा है- बहुत ही शानदार है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com