
बिहार (Bihar) में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को एनडीए के मुख्यमंत्री के तौर पर अपना इस्तीफ़ा राज्यपाल को सौंपने के बाद सर्वसम्मति से ‘महागठबंधन' का नेता चुने जाने पर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. बिहार की सियासत में हुए इस उलट फेर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. बिहार में किस तरह से समीकरण बदले और एनडीए सरकार गिर इसके बारे में बता रहे हैं.
जयराम रमेश ने एक ट्वीट में लिखा, "बिहार में जो हुआ वो ऑपरेशन लोटस से कितना अलग है! न कैश पकड़ा गया, न ईडी की छापेमारी हुई. न असम के CM की जरूरत पड़ी, न रिजॉर्ट की. सब कुछ सभ्य तरीके से हुआ. CM को सबसे बड़ी पार्टी और अन्य दलों का समर्थन मिला. महाराष्ट्र में BJP ने दलबदल किया, बिहार में उसे बेदखल कर दिया गया.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने यह ट्वीट आज बुधवार सुबह 10 बजे किया था. दोपहर 12 बजे तक इसको 2000 से अधिक लोगों ने रीट्वीट किया और 9200 से अधिक लोग लाइक कर चुक थे.
कुछ इस तरह से ट्वीटर यूर्जस ने किया कमेंट
एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, "ये आज़ादी का अमृत महोत्सव है, बिलकुल समवैधानिक तरीक़े से संपन्न हुआ". दूसरे यूजर ने लिखा, " बिहार में आपको कोई एकनाथ नहीं मिला" तीसरे यूजर ने लिखा, "बिहार में खेला सिर्फ बिहारी ही कर सकते हैं." चौथे ने लिखा, " पेट का दांत बाहर आ गया."
ये भी पढ़ें :
- 8वीं बार CM बनेंगे नीतीश कुमार, तेजस्वी होंगे डिप्टी CM, आज दोपहर 2 बजे लेंगे शपथ ; 10 बातें
- "वह मेरी बहन की तरह है": महिला से गाली-गौज के आरोप में गिरफ्तार हुए श्रीकांत त्यागी के बदले सुर
- Video:मध्य प्रदेश का अनोखा चोर, पहले भगवान को किया प्रणाम फिर दानपेटी पर कर लिया हाथ साफ
VIDEO:आज सुबह की सुर्खियां : 10 अगस्त, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं