विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2019

तेंदुए ने किया लड़की पर Attack, कुत्ते ने जान पर खेलकर बचाई जान, बोली- 'पोछा लगा रही थी तभी...'

पश्चिम बंगाल में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. दार्जीलिंग में एक महिला पर तेंदुए ने अटैक कर दिया. कुत्ते ने देखते ही भिड़ गया और लड़की की जान बचा ली.

तेंदुए ने किया लड़की पर Attack, कुत्ते ने जान पर खेलकर बचाई जान, बोली- 'पोछा लगा रही थी तभी...'
तेंदुए ने किया लड़की पर Attack, कुत्ते ने जान पर खेलकर बचाई जान.

पश्चिम बंगाल में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. दार्जीलिंग में एक महिला पर तेंदुए ने अटैक कर दिया. कुत्ते ने देखते ही भिड़ गया और लड़की की जान बचा ली. मालकिन को घायल देखते ही कुत्ता तेंदुए पर झपट पड़ा और मालकिन को जान पर खेलकर बचाया. घटना 14 अगस्त की है. 

पाकिस्तानी पत्रकार ने UN में भारतीय प्रतिनिधी से पूछा- कब करेंगे पाक से बातचीत? मिलेगा ऐसा जवाब, देखें VIDEO

अरुणा लामा ग्राउंड फ्लोर पर सफाई कर रही थीं. उसी वक्त तेंदुआ आया और उन पर अटैक कर दिया. उस वक्त उनका कुत्ता जिसका नाम टाइगर है. वो तुरंत तेंदुए से लड़ने पहुंचा और उसे भगा दिया. अरुणा की बेटी ने 14 अगस्त की पूरी कहानी सुनाई.

TikTok Top 10: पोछा लगा रहा था कर्मचारी, ऊपर से निकला शख्स तो... वायरल हुआ VIDEO

अरुणा की बेटी ने कहा- मेरी मां ग्राउंड फ्लोर पर पोछा लगा रही थीं. उन्होंने आंखें चमकती हुई देखीं. उतने में तेंदुआ आया और उन पर अटैक कर दिया. उतने में टाइगर आया और उनको बचा लिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: