
सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होता ही रहता है. कुछ वीडियो को देखने के बाद हमें हंसी आती है वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हम पूरी तरह से चौंक जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अजीब वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको लगेगा कि आप कुछ चमत्कार देख रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धरती का सीना चीरकर एक जगह से पानी निकाल रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हैं. लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है. हालांकि, इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं, मगर सोशल मीडिया पर यह वीडियो इसी दावे के साथ शयर किया जा रहा है.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चट्टानों के बीच से पानी निकल रहा है. लोगों को लग रहा है कि इतना धार कहां से आ रहा है. सोशल मीडिया यूज़र्स पूरी तरह से चौंक रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
वायरल वीडियो को nakkas.gumus.el.sanatlari नाम के इस्टाग्राम यूज़र ने अपने इंस्टग्राम पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोगों के लाइक्स मिल चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ये तो चमत्कार है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इससे पहले ऐसा नज़ारा कभी नहीं देखा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं