विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2017

Video : नदी का पानी पुल के पास आते ही हो जाता है हरा

इस वीडियो ऑली शार्प नाम के शख्स ने अपने कैमरे में शूट किया है. ऑली ने बताया कि हर रोज की तरह वह अपनी कार से काम के लिए जा रहे थे.

Video : नदी का पानी पुल के पास आते ही हो जाता है हरा
नदी का पानी एकदम हरा हो गया
नई दिल्ली: ब्रिटेन के लीड्स में उस समय लोगों में खलबली मच गई जब वहां की एक नदी आयरे का पानी हरा हो गया. पुल के नीचे से बहता साफ पानी अचानक हरे रंग में बदल गया. इस वीडियो ऑली शार्प नाम के शख्स ने अपने कैमरे में शूट किया है. ऑली ने बताया कि हर रोज की तरह वह अपनी कार से काम के लिए जा रहे थे, वह पुल के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि नदी का पानी एकदम हरा हो गया है. यह नजारा देख वह डर गए और उन्होंने तुरंत ही मोबाइल निकाल कर उस नजारे को कैद कर लिया. 


ऑली ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पहले तो उन्हें लगा कि पानी में किसी ने जहर मिला दिया है. उनका कहना था कि पानी का इस तरह से रंग बदलना जिंदगी में पहली बार देखा था.  इसके बाद उन्होंने इस फोटो को तुरंत ही पर्यावरण एजेंसी को मेल कर दिया और पूरे मामले की जानकारी दी. फिलहाल अब पूरे मामले की जांच की जा रही है. माना जा रहा है कि प्रदूषण की वजह से नदी के पानी में परिवर्तन हुआ होगा. मामला जो भी यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: