
सोशल मीडिया (Social media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां एक से बढ़कर एक फ़ोटो और वीडियोज़ (Viral Videos) मिल जाते हैं. इसी बहाने लोगों को हंसने का मौका मिल जाता है. आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो बेहद शानदार है, लाजवाब है और अनोखा है. दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक पक्षी (Bird Viral Video) पानी में मछली (Fish) को फंसाने के लिए अजीब तरकीब निकाली है. हम कुछ बोले उससे पहले आप ये वीडियो देखिए.
Bird fishing with a piece of bread ???? pic.twitter.com/M9iz4Ubhpu
— Incredible Nature ???? (@living0nearth) July 25, 2021
वीडियो में देखा जा रहा है कि एक नन्हीं चिड़िया किसी झील के किनारे बैठी हुई है वह मछलियां पकड़ने की कोशिश कर रही है. चिड़िया मछली को पकड़ने के लिए ब्रेड के एक टुकड़े का इस्तेमाल कर रही है. जैसे ही ब्रेड का टुकड़ा बहता हुआ आगे जाता है वह उसे तुरंत उठाकर पकड़ लेती है और फिर दोबारा उसे पानी में फेंक देती है . ऐसा चिड़िया इसलिए करती है, जिससे जैसे ही ब्रेड के टुकड़े को खाने के लिए कोई मछली आएगी वह उसे अपनी चोंच से पकड़ लेगी.
वीडियो में आपने देखा कि ब्रेड को देखकर दो बड़ी मछलियां आती हैं लेकिन चिड़िया उनमें से किसी मछली को नहीं पकड़ती क्योंकि वह काफी बड़ी हैं इसलिए चिड़िया तुरंत अपने ब्रेड के टुकड़े को उठा लेती है जिससे मछलियां उसे न खा पाएं उसके बाद जैसे ही वह ब्रेड़ का टुकड़ा फिर से पानी में डालती है एक छोटी सी मछली वहां आती है और चिड़िया उसे पकड़ लेती है. इस वीडियो पर बहुत ही शानदार कमेंट्स आए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं