विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2023

Viral Video: जब विदेशी लड़के पर चढ़ गया देसी रंग, अपने डांस से बारात में मचा डाला धमाल

भारतीय शादियों में सबसे ज्यादा मजेदार बाराती डांस होता है, जो पूरे देश में ही नहीं बल्कि वर्ल्ड वाइड फेमस है. ऐसे में एक विदेशी शख्स ने इंडियन वेडिंग में आकर ऐसा तहलका मचाया कि सब देखते रह गए.

Viral Video:  जब विदेशी लड़के पर चढ़ गया देसी रंग, अपने डांस से बारात में मचा डाला धमाल

शादी हो बारात निकले और बाराती डांस ना करें तो  इंडियन वेडिंग ही कैसी. पूरी दुनिया में इंडियंस का बाराती डांस फेमस है. शायद यही वजह है कि विदेशों से आने वाले लोग भी भारतीय शादियों के बारात में खुद को थिरकने से रोक नहीं पाते. कुछ ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक विदेशी शख्स लोगों से शादी का डांस सिखाने की गुजारिश करता और उसके बाद वो किस तरह बारात में रंग जमाता है यह देखकर आपका भी चेहरा खुशी से खिल उठेगा.

विदेशी पर चढ़ा देसी रंग 

इंस्टाग्राम पर ed.people नाम से बने पेज पर यह वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक फॉरेनर कुछ इंडियंस से कहता नजर आ रहा है कि क्या आप मुझे अपना फेवरेट डांस स्टेप सिखाएंगे? इसके बाद आता है मजेदार ट्विस्ट, जब इंडियंस ने इस अंग्रेज को बाराती डांस सिखाया और फिर इसके बाद उसने कभी ढोल के ऊपर नाच कर तो कभी लड़कियों के साथ ठुमके लगाकर तहलका मचा दिया. इस दौरान विदेशी शख्स फुगड़ी खेलता भी नजर आया और शादी की खूब रौनक बढ़ाई. इस विदेशी पर ऐसा देश है रंग चढ़ा की बारात में होने वाले सभी डांस स्टेप्स कर दिए, बस नागिन डांस की ही कमी रह गई.

यूजर्स बोले- वेलकम टू इंडिया 

सोशल मीडिया पर अंग्रेज का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे 25 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'भाई इंडिया में स्वागत है, आप यहां अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा समय बिताने वाले हो'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'अब मैं आपके नागिन डांस का इंतजार कर रहा हूं? वह भी रुमाल के साथ'. एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसे देखकर मेरे चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल आ गई. तो वहीं कई यूजर्स ने कमेंट किया कि भाई तुम्हारा नागिन डांस कहा है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: