मदर्स डे पर हम अक्सर अपनी मां को याद करते हैं. अपने बिजी शड्यूल से समय निकाल कर उनके साथ बिताते हैं और उन्हें अच्छे-अच्छे तोहफे देते हैं. लेकिन एक बहू ने अपनी सास को ऐसा तोहफा दिया कि उनकी आंखें ही नम हो आई. मदर्स डे पर गोदरेज एक्सेपर्ट ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अकेली मां बहू से बार-बार अपने बेटे के बारे में पूछती है कि वह कब आएगा, क्या उसका फोन आया, अगर आया तो क्या उसने मेरे बारे में पूछा. लेकिन बहू उन्हें कोई सटीक या वह जवाब नहीं देती, जो वह सुनना चाहती हैं.
मां को याद है कि आज मदर्स डे है. पर वह कहती किसी से नहीं. बार-बार फोन को देखती है कि कहीं उसके बेटे का फोन या मेसेज तो नहीं आया. इस बीच जब बहू कुछ गिफ्ट पैक करती है, तो वह उससे पूछती भी है कि यह तुम्हारी मां के लिए है... बहू का जवाब होता है हां. लेकिन इस वीडियो के अंत में जो होता है वह दिल को छू लेता है.
एक नजर इस वीडियो पर...
वीडियो के अंत में मां अपने कमरे में जाती हैं, तो देखती हैं कि वह तोहफे जो बहू अपनी मां के लिए पैक कर रही थी वह उनके रूम में रखे हैं. साथ में रखी है एक प्यार भरी चिट्ठी. ठीक इसी टाइम उनके बेटे का फोन आता है, जो वह पूछता है ‘’ मां बहू का गिफ्ट कैसा लगा.’’ और मां और बहू का प्यार इस मदर्स डे पर देता है एक नया मेसेज...
यू-ट्यूब पर पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को 1,622,268 बार देखा जा चुका है.
मां को याद है कि आज मदर्स डे है. पर वह कहती किसी से नहीं. बार-बार फोन को देखती है कि कहीं उसके बेटे का फोन या मेसेज तो नहीं आया. इस बीच जब बहू कुछ गिफ्ट पैक करती है, तो वह उससे पूछती भी है कि यह तुम्हारी मां के लिए है... बहू का जवाब होता है हां. लेकिन इस वीडियो के अंत में जो होता है वह दिल को छू लेता है.
एक नजर इस वीडियो पर...
वीडियो के अंत में मां अपने कमरे में जाती हैं, तो देखती हैं कि वह तोहफे जो बहू अपनी मां के लिए पैक कर रही थी वह उनके रूम में रखे हैं. साथ में रखी है एक प्यार भरी चिट्ठी. ठीक इसी टाइम उनके बेटे का फोन आता है, जो वह पूछता है ‘’ मां बहू का गिफ्ट कैसा लगा.’’ और मां और बहू का प्यार इस मदर्स डे पर देता है एक नया मेसेज...
यू-ट्यूब पर पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को 1,622,268 बार देखा जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं