कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का कहर अब भी जारी है. सोशल मीडिया (Social Media) पर महामारी से जुड़े कई वीडियोज वायरल (Viral Video) हुए हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जो एक अमेरिकी प्लेन का बताया जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में पायलट मास्क पाबंदी से जुड़ी एक अनाउंसमेंट करता नजर आ रहा है, जिसे सुनकर यात्रियों की खुशी का ठिकाना न रहा.
यहां देखें वीडियो
Delta Airlines says masks are no longer required on their flights pic.twitter.com/2FNcL1UCMd
— LeGate (founder @ GoodPillow™) (@williamlegate) April 18, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में पायलट को मास्क पाबंदी हटाए जाने की सूचना देते हुए सुना जा रहा है. वीडियो में पायलट जैसे ही मास्क पाबंदी हटाए जाने की सूचना देता है, वैसे ही वहां बैठे यात्री खुशी से झूम उठते हैं. इस दौरान यात्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. वीडियो में खुशी में यात्री तालियां और सीटियां बजाते दिखाई दे रहे हैं.
VIDEO: गजब का बैडमिंटन खेलता है यह डॉगी, दांत में रैकेट दबाकर लगाता है शॉट्स
वीडियो में पायलट इंटरकाम के जरिए कहता है कि, 'जज ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मास्क की पाबंदी का फैसला वापस ले लिया है.' यह सुनते केबिन में मानो खुशी की लहर छा गई. कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
अब बांग्लादेशी सुपरस्टार हीरो अलोम के साथ बंगाली सॉन्ग गाती दिखीं रानू मंडल, वायरल हो रहा Video
बता दें कि अमरीकी सरकार ने कोरोना के कम होते केस को देखते हुए बीते 18 अप्रैल से नया फैसला लिया है, जिसके तहत (वहां, सार्वजनिक परिवहन सेवाएं (Public Transport Services), जिसमें प्लेन, ट्रेन और बस आदि शामिल हैं) यात्रा करते समय मास्क पाबंदी हटा दी गई है.
तेज धूप में पिघलने लगे 'मां-बेटे' ! ग्लोबल वॉर्मिंग पर दिया दिल को छू लेने वाला मैसेज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को करीब 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि पांच हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.
मुंबई एयरपोर्ट पर शानदार ब्लैक लुक में स्पॉट हुईं नोरा फतेही
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं