विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2022

अब बांग्लादेशी सुपरस्टार हीरो अलोम के साथ बंगाली सॉन्ग गाती दिखीं रानू मंडल, वायरल हो रहा Video

हाल ही में इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल और बांग्लादेशी सुपरस्टार हीरो अलोम एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो बांग्लादेशी सुपरस्टार हीरो अलोम के रिकॉर्डिंग सत्र का है, जिसमें दोनों को बंगाली सॉन्ग 'तुमी चारा अमी' को रिकॉर्ड करते देखा जा रहा है.

अब बांग्लादेशी सुपरस्टार हीरो अलोम के साथ बंगाली सॉन्ग गाती दिखीं रानू मंडल, वायरल हो रहा Video

बॉलीवुड की महान सिंगर लता मंगेशर का सुपरहिट सॉन्ग 'एक प्यार का नगमा है' गाकर रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बनीं रानू मंडल का स्टारडम अभी भी जारी है. एक बार फिर इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल एक नए गाने के साथ लौंटी हैं, जिसमें वे बांग्लादेशी सुपरस्टार हीरो अलोम के साथ सिंगिग करतीं नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी सुपरस्टार हीरो अलोम को अच्छी खासी संख्या में यूजर्स फॉलो करते हैं. वायरल हो रहा वीडियो बांग्लादेशी सुपरस्टार हीरो अलोम के रिकॉर्डिंग सत्र का है, जिसमें दोनों को बंगाली सॉन्ग 'तुमी चारा अमी' को रिकॉर्ड करते देखा जा रहा है.

यहां देखें वीडियो

बता दें कि बांग्लादेशी सुपरस्टार हीरो अलोम ने पिछले साल नवंबर में अपनी एक फिल्म के लिए रानू मंडल के साथ गाना रिकॉर्ड करने की घोषणा की थी, जिसके बाद अब अप्रैल में उन्होंने रानू मंडल के साथ गाना रिकॉर्ड कर 10 अप्रैल को वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है. वायरल हो रहे वीडियो में रानू मंडल कुछ सवालों के जवाब देते भी देखा जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

तेज धूप में पिघलने लगे 'मां-बेटे' ! ग्लोबल वॉर्मिंग पर दिया दिल को छू लेने वाला मैसेज

बताया जा रहा है कि रानू मंडल को दो बांग्लादेशी फिल्मों के लिए गाना गाने का मौका मिला है, जिसका निर्माण खुद हीरो अलोम कर रहे हैं. बता दें कि रानू मंडल को करीब दो साल पहले राणाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशर का सुपरहिट सॉन्ग 'एक प्यार का नगमा' है गाते देखा गया था. इस गाने के बाद ही रातों-रात रानू मंडल इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं.

मुंबई एयरपोर्ट पर शानदार ब्‍लैक लुक में स्‍पॉट हुईं नोरा फतेही

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com