सच में इंसान और जानवर के बीच गजब का याराना होता है. कई बार इसी की बानगी सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में देखने को मिलती ही रहती. इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसे लोगों का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो कि नन्हे पिल्ले को बचाने के लिए खूब मशक्कत करते हैं. अब इसी घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी वीडियो में दिख रहे लोगों की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा ये वीडियो केरल (Kerala) का बताया जा रहा है. दरअसल यहां एक टॉयलेट (Tiolet) में तीन दिन तक फंसे रहे छोटे-से पिल्ले (Puppy) के लिए स्थानीय लोग और फायर स्टेशनकर्मी देवदूत साबित हुए. ये पिल्ला पिछले तीन दिन से कमोड में फंसा था. कमोड में पिल्ले को फंसा देख कुछ लोगों ने इसकी जानकारी फायर स्टेशन (Fire Station) को दी. ये सूचना मिलते ही फायर स्टेशन के कर्मचारी तुरंत दौड़ चले आए. जिन्होंने आकर कमोड को तोड़ा और पिल्ले को सुरक्षित बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें: इस वायरल फोटो में छिपा है इंग्लिश का एक शब्द, ढूंढकर दिखाओ तो माने
पिल्ले को कमोड से बाहर निकाले के बाद उसे सबसे पहले दूध (Milk) पिलाया गया. फिर उसे किसी शख्स ने गोद भी ले लिया. अब पिल्ला अपने नए घर में खुश है. इस वीडियो (Video) को सोशल मीडिया (Social Media) पर अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- अंतर को समझिये...कुछ लोग जानवर को यू ही मरने के लिए छोड़ देते हैं और कुछ लोग उन्हें बचाने के लिए हरसंभव कोशिश करते हैं...शानदार.सलाम.
ये भी देखें: जब हिम्मती कुत्ते ने खूंखार तेंदुए को डराकर भगा दिया
<
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं