
सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन बंदरों के फनी और हैरतअंगेज़ वीडियो वायरल रहते हैं. इन दिनों बंदर का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सैर करते हुए नजर आ रहा है. हमेशा अपने करतबों से चौंकाने वाले बंदर को लोग दिल्ली मेट्रो में सफर (Monkey Riding Inside Delhi Metro) करते देख हैरान रह गए. वहीं बंदर मेट्रो की सैर का पूरा लुत्फ लेता हुआ नजर आया.
वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि पहले तो बंदर मेट्रो में लगे पाइप पर लटकता हुआ नजर आ रहा है. इसके बाद वह रुक-रुककर मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों को देखता है और फिर एक शख्स के बराबर में जाकर बैठ जाता है.
यह सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ. बंदर ने अपनी मेट्रो यात्रा को पूरी तरह एन्जॉय किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर सीट पर बैठकर शीशे में से बाहर के नजारे देखता हुआ भी नजर आ रहा है.
True ?☺️☺️#बंदर ne liya #DelhiMetro ka swaad ☺️☺️☺️????????
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) June 19, 2021
#आनंद_विहार से #द्वारका
बन्दर का शानदार सफर ????☺️☺️????@ArvindKejriwal @msisodia @hvgoenka @RoflGandhi_ @suhasinih @SreenivasanJain @rahulkanwal @JournoAshutosh @AshishSinghLIVE @TedhiLakeer pic.twitter.com/QKpTr6C4lY
कुछ लोग बंदर को मेट्रो में देखकर डर भी जाते हैं तो कुछ इस अद्भुत नजारे को एन्जॉय कर रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में आ रही आवाजों में सुना जा सकता है कि एक शख्स कहता है कि काट लेगा, तो वहीं दूसरा कहता है कि बंद पकड़ने वालों को बुला लो. वहीं इसी दौरान एक शख्स मज़े लेते हुए कहता है कि बंदर को भी मास्क लगा दो.
इस वीडियो को IPS ऑफिसर Rupin Sharma ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "बंदर ने लिया दिल्ली मेट्रो का स्वाद. आनंद विहार से द्वारका तक. बंदर का शानदार सफर."
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो के सामने आने के बाद अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "क्या यह दुनिया की किसी भी मेट्रो सेवा से बेहतर नहीं है. एक मेट्रो के अंदर चिड़िया घर."
Isn't this better than any metro service in the world. Zoo inside a metro. Ecologically sensitive. Yugpurush visionary Kejriwal model of development
— Satyaranjan Gupta ???????? (@Satya_jg) June 20, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं