
इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियोज वायरल होते हैं जो हमारा ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर ही लेते हैं. कुछ इसी तरह से एक वीडियो ट्विटर पर इन दिनों खूब ट्रेंड कर रहा है. जिसमें एक छोटा सा बच्चा एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों मछलियों को दाना डालता नजर आ रहा है. दरअसल, इस वीडियो में आप देखेंगे कि छोटा सा बच्चा तालाब में मछलियों के लिए जरा सा दाना डालता है, लेकिन उसे खाने के लिए सैकड़ों मछली आ जाती हैं. कुछ मछलियां तो तालाब से कूदकर बाहर भी आ जाती हैं. फिर किस तरह से वो बच्चा इन मछलियों को हैंडल करता है. आइए नज़र डालते हैं.
एक मांगी मिली हजारों
ट्विटर पर Earth Focus नाम के अकाउंट पर 16 सेकंड का ये वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि छोटा सा बच्चा तालाब के किनारे बैठा हुआ है और मछलियों को खाने के लिए दाना तालाब में डालता है. लेकिन जैसे ही वो तालाब में दाना डालता है, सैकड़ों भूखी मछलियां उसे खाने के लिए आ जाती है और इसमें से कुछ मछलियां तो कूदकर तालाब के बाहर भी निकल जाती हैं. हालांकि, बच्चा बाहर आई मछलियों को वापस तालाब में छोड़ देता है और उन्हें प्यार से सहलाते हुए दाना डालता है.
नेटिजन्स को भाया बच्चे का अंदाज
ट्विटर पर मछलियों के साथ खेलते बच्चे का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है और अब तक 28.3K यूजर्स इसे देख चुके हैं. कई लोगों को बच्चे की जिंदादिली बहुत पसंद आई और उन्होंने कमेंट कर लिखा कि वाकई ये बच्चा जीव-जंतु प्रेमी है जिसने इन मछलियों को मरने से बचाया. बता दें कि जैसे ही मछलियां तालाब से बाहर आ रही थीं इस बच्चे ने अपने हाथों से उन्हें पानी में वापस भेजा, ताकि उनकी जान बच सके. वहीं एक यूजर ने इसपर कमेंट किया कि इसे मछली का समुद्र कहा जाना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं