
Elephant Scares From Frog: हाथी को आमतौर पर शांत और समझदार जानवर माना जाता है, लेकिन जब बात उनके बच्चों की होती है, तो वह मस्ती और शरारत से भरपूर होते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दिल जीतने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी नहाते वक्त एक छोटे से मेंढक से डर जाता है. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इसे 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

छुटकू-सा मेंढक देख डर गया विशाल हाथी (baby elephant scared frog)
यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर @rajamannai_memories नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो की शुरुआत में एक नन्हा हाथी धूप में मजे से शॉवर लेता दिखाई देता है. उसकी सूंड ऊपर हवा में लहराते हुए वह पानी का खूब आनंद ले रहा होता है. इसी दौरान वहां एक छोटा-सा मेंढक फुदकते हुए उसके पास पहुंच जाता है, जैसे ही हाथी की नजर मेंढक पर पड़ती है, वह तुरंत रुक जाता है और घबरा कर एक कदम पीछे हट जाता है. उस पल में हाथी की आंखों में डर के साथ-साथ एक कोमलता भी झलकती है. मानो वह इस बात को लेकर चिंतित हो कि कहीं वह नन्हे मेंढक को नुकसान न पहुंचा दे.
यहां देखें वीडियो
मासूम रिएक्शन पर फिदा हुआ इंटरनेट (baby elephant bathing)
वीडियो को देख कर सोशल मीडिया यूजर्स इस नन्हे हाथी की मासूमियत के दीवाने हो गए हैं. कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि यह सिर्फ डर नहीं था, बल्कि छोटे जीव के प्रति करुणा और ममता भी थी. एक यूजर ने लिखा, वह डरी नहीं है, बल्कि उसे इस बात की फिक्र थी कि मेंढक कहीं उसके पैरों के नीचे न आ जाए. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, जानवरों से हम इंसानियत सीख सकते हैं. यह वीडियो सिर्फ मज़ेदार नहीं, बल्कि एक गहरा संदेश भी देता है, जब इतना बड़ा जानवर एक छोटे जीव की चिंता कर सकता है, तो हमें भी अपनी संवेदनाओं को मजबूत बनाना चाहिए. नन्हे हाथी और मेंढक की इस मुलाकात ने इंटरनेट पर दिल जीत लिया है और यह पल अब लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है.
ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं