विज्ञापन

पीछे से आकर शख्स को गले लगा बैठा नन्हा हाथी, वीडियो देख पिघल जाएगा दिल

Elephant calf hugging man: दिल छू लेने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक नन्हा हाथी दो लोगों के पीछे से चुपचाप आता है और अपनी सूंड से उन्हें छूकर अचानक गले लगा लेता है.

पीछे से आकर शख्स को गले लगा बैठा नन्हा हाथी, वीडियो देख पिघल जाएगा दिल
पीछे से दबे पांव आया हाथी का बच्चा और शख्स को दी प्यारी से जादू की झपकी

Baby elephant hugs human viral video: सोशल मीडिया पर जानवरों की मासूमियत अक्सर दिल जीत लेती है और इस बार एक नन्हा हाथी इंटरनेट पर छाया हुआ है. वायरल हो रहे एक वीडियो में हाथी का बच्चा दो लोगों के पीछे से चुपचाप आता है और अपनी सूंड से उन्हें छूकर अचानक गले लगा लेता है. यह नज़ारा इतना प्यारा है कि देखने वालों की मुस्कान खुद-ब-खुद चेहरे पर आ जाती है.

बेबी एलिफेंट ने शख्स को लगाया गले (Baby elephant ne kiya hug)

वीडियो को X (पहले ट्विटर) पर @amazingnature अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें एक मैदान में बैठे एक शख्स और महिला के पास चुपके से एक नन्हा हाथी आता है. वह पहले अपनी सूंड से उन्हें छूता है और फिर प्यार से आदमी के कंधों पर अपने दोनों अगले पैर रखकर उसे जोर से गले लगा लेता है. बिना इस बात का अहसास किए कि उसका वज़न कितना भारी है.

यहां देखें वीडियो

दिल छू लेगा वीडियो (adorable elephant baby moment)

वीडियो में दोनों इंसान हँसते हुए दिखते हैं और बेबी एलिफैंट की मासूम हरकतें माहौल को और भी खुशनुमा बना देती हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, नन्हे हाथियों को लगता है इंसान बहुत प्यारे होते हैं और वो हमें गले लगाना चाहते हैं. अब तक इस वीडियो को एक मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर यूज़र्स इसकी मासूमियत पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, इस नन्हे हाथी को शायद पता ही नहीं कि ये कितना बड़ा है. वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, ये तो जैसे टॉडलर हों, बस बॉडी थोड़ी बड़ी है.

हाथी का बच्चा इंसानों को toddler समझ बैठा (baby elephant ne kiya hug)

हाल ही में एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक बेबी हाथी कुर्सी पर चढ़कर इंसानों की तरह बैठने की कोशिश करता नजर आया. वो नाकाम रहा लेकिन उसकी कोशिश ने इंटरनेट का दिल जीत लिया. वहीं एक और क्लिप में एक हाथी अपने केयरटेकर के साथ नहा रहा था और जब उसने पास में एक छोटी मेंढक को देखा, तो बड़े ही सलीके से उसे बिना नुकसान पहुंचाए किनारे करने की कोशिश की. ऐसे वीडियो हमें याद दिलाते हैं कि जानवरों में भी वही मासूमियत, जज़्बात और अपनापन होता है, जो इंसानों में और कभी-कभी, वो हमें इंसानियत का असली मतलब सिखा जाते हैं.

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com