Pan Masala Maggi: खाने के मामले में हमारे देश के लोगों का क्या कहना. यूं तो हमारे देश में खाने के मामले में बहुत सारी वरायटीज मौजूद हैं, लेकिन बाबजूद इसके लोग खाने की रेसिपी को लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं. अब हाल ही में वायरल हुए इस वीडियो (Viral On Internet) को ही ले लीजिए, जिसमें मैगी में पान मसाला मिलाकर इसे (Vimal Pan Masala Maggi) 'पान मसाला वाली मैगी' बना दिया गया. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है.
यहां देखें वीडियो
हाल ही में मैगी के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट हुए हैं. अब तक आपने मैगी को फैंटा, कोका कोला, आमरस और दूध तक में पकते हुए देखा होगा, लेकिन इस बार तो हद ही हो गई. दरअसल, इंटरनेट पर इन दिनों एक शख्स को मैगी में (Man Eats Pan Masala Maggi) को विमल पान मसाला मिक्स कर के खाते देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह शख्स मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला है. वीडियो में सबसे पहले एक शख्स पार्किग में खड़ी एक बाइक पर बैठा नजर आ रहा है. इस बीच शख्स एक काले कटोरी में मैगी लिया हुआ है. वीडियो में शख्स विमल पान मसाला मैगी में डालकर, उसे मिक्स करता है और आखिर में बड़े ही मजे से स्वाद लेते हुए मैगी खा रहा है. लोग इस वीडियो को देखने के बाद अपना माथा पकड़कर बैठे हैं.
IAS अधिकारी ने शेयर की भरूच कलेक्टर की 10वीं की मार्कशीट, गणित में थे 36 और अंग्रेजी में थे 35 नंबर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो r_bam_tv7 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. पान मसाला वाली इस मैगी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान और परेशान है. अब तक इस वीडियो को 73 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, 'दाने-दाने में केसर का दम.' एक यूज़र ने कहा, 'मुझे नहीं लग रहा था कि ये मिलाने के बाद इसे खाएगा भी.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भाई आखिर इसकी क्या जरूरत थी.' तो वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये देखने से पहले मैं मर क्यों नहीं गया.' सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को देख हर कोई भड़का हुआ है.
देखें वीडियो- राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा अपनी फिल्म 'हिट' का प्रोमोशन करते आए नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं