बालों को काटने की कला हर किसी में नहीं होती. कोरोनावायरस (CoronaVirus) के चलते देश को लॉकडाउन किया गया है. पीएम मोदी ने लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है. ऐसे में लोगों के बाल बढ़ते जा रहे हैं और उनको अब हेयर कटिंग सैलून (Hair Saloon) की याद सता रही है. लेकिन एक अंकल ने गजब के जुगाड़ (Jugaad Technique) से अपनी हेयर कटिंग (Haircut) की. कुछ ही सेकंड में उन्होंने अपनी कटिंग कर ली. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
शुरुआत में वो न्यूपेटर को काटते हैं और शरीर पर पहन लेते हैं. फिर कंघी में क्लिप की मदद से ब्लेड फंसाई और सिर पर चलाना शुरू कर दिया. ऐसा दिखा, जैसे वो कंघी को ऐसे ही काढ़ रहे हों. तीन से चार बार कंघी घुमाने के बाद उनके बाल कट गए. इस तरह उन्होंने झटपट बाल काट लिए.
देखें Video:
This is some next level jugaad pic.twitter.com/koNq5DildI
— Anup Kaphle (@AnupKaphle) May 17, 2020
इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है. 17 मई को इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया था, जिसके अब तक 44 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. ट्विटर पर लोग इस शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं. लोगों को अंकल का हेयर कटिंग स्टाइल खूब पसंद आ रहा है. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Nice guy. Perfect gentleman.
— BAY-SRAA (@AnkitBesra) May 17, 2020
Aunty coming in to make sure he don't cut his ears off though
Sent this to dad. My maa wasn't amused.
— Not-Fiction (@startafresh4) May 18, 2020
This is very common among youths in northeast india specially in manipur.we did cut our hairs literally during higher secondary school time
— Freudian Slip (@Iam_Danger989) May 18, 2020
This is brilliant idea
— ` (@Jatthegrt) May 18, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं