विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2017

दुल्हन की ताल पर यूं थि‍रका पूरा परिवार कि वायरल हो गया वीडियो...

यह वीडियो में 'बार-बार देखा' फिल्म के 'नचदे ने सारे' गीत पर फिल्माया गया है. सबसे खास बात यह है कि इस वीडियो में दुल्हन ने अपने पूरे परिवार को शामिल किया है. जिसमें परिजन, भाई-बहन, अंकल आंटी और सभी कजिन शामिल हैं. सभी ने इस ब्राइड से मैचिंग के कपड़े पहने हैं...

दुल्हन की ताल पर यूं थि‍रका पूरा परिवार कि वायरल हो गया वीडियो...
आजकल ब्राइड डान्स वीडियो का खूब चलन है. ये शादी को एक नया ही रंग और रस दे देती हैं. कई बार ये वीडियो इतने खास और खूबसूरत बन जाते हैं कि सिर्फ परिवार या वही लोग जो इनसे जुड़े हैं इन्हें पसंद नहीं करते, बल्कि‍ जो भी इन्हें देखता है पसंद करने लगता है. ऐसे वीडियो अक्सर वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक क्यूट ब्राइड डांस वीडियो सामने आया है. यह वीडियो डालिया बैनेडिक की हल्दी की रस्म का है. यह वीडियो वनगो में शूट किया गया है और बिना किसी कट के तैयार किया गया है. 
यह वीडियो में 'बार-बार देखा' फिल्म के 'नचदे ने सारे' गीत पर फिल्माया गया है. सबसे खास बात यह है कि इस वीडियो में दुल्हन ने अपने पूरे परिवार को शामिल किया है. जिसमें परिजन, भाई-बहन, अंकल आंटी और सभी कजिन शामिल हैं. सभी ने इस ब्राइड से मैचिंग के कपड़े पहने हैं... 

एक नजर इस खास वीडियो पर...



इस वीडियो को मैजिक मोशन मीडिया ने शूट किया और सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. इसे यूट्यूब पर 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और फेसबुक पर करीब 9 लाख बार इसे देखा गया. 

कई लोगों ने इस वीडियो पर ब्राइड को शुभकामनाएं दीं और इस वीडियो को अभी तक का बेस्ट ब्राइड डांस वीडियो तक कहा. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: