विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2017

वायरल : भांगड़ा करती यह ब्रिटिश 'दादी माएं' इंटरनेट पर छाई हुई हैं..

वायरल : भांगड़ा करती यह ब्रिटिश 'दादी माएं' इंटरनेट पर छाई हुई हैं..
  • ब्रिटेन की एक थिएटर कंपनी के कलाकारों ने सड़क पर भंगड़ा किया
  • यह बुजुर्ग महिलाओं के भेस में भांगड़ा कर रही थीं
  • महिंद्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को साझा किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: पंजाब में कांग्रेस ने सरकार बनाई है, यूपी और तीन अन्य राज्यों में बीजेपी ने बाज़ी मार ली है. पार्टी कोई भी हो लेकिन जीत के बाद भांगड़ा करने का हक़ तो सभी का बनता है. दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने अपनी तरीके से जश्न मनाया भी है लेकिन हम यहां किसी राजनीतिक जलसे की बात नहीं करने वाले हैं. हमारी नज़र उन 'दादी मांओं' पर है जो सात समंदर पार बीच सड़क पर भांगड़ा करती हुई देखी गई हैं. दिलचस्प है कि यह हिंदुस्तानी दादी-नानी नहीं है, बल्कि ब्रिटिश हैं और इनकी तरफ हमारा ध्यान गया महिंद्रा समूह के आनंद महिंद्रा के एक ट्वीट से जिसमें उन्होंने एक वीडियो को साझा करते हुए लिखा 'इससे साबित होता है कि आप किसी भी उम्र के क्यों न हो, आप भांगड़ा करते हुए हमेशा अच्छे ही लगते हैं.'



अब एक और ट्विस्ट - दरअसल दादी या नानी मां दिखने वाली यह महिलाएं इतनी उम्रदराज़ हैं नहीं, जितनी दिख रही हैं. दरअसल यह सभी 30-40 साल की महिलाएं हैं जो इंग्लैंड की एक थिएटर कंपनी Fizzog Productions के लिए काम करती हैं. उन्होंने भेस बदलकर 'The Dancing Grannies' नाम की यह प्रस्तुति दी जिसमें दिखाया गया कि किस तरह बुजुर्ग महिलाएं जहां चाहें, अपनी मर्ज़ी से झूम सकती हैं.

आप भी देखना चाहते हैं कि 'बुढ़ी दादी' के भेस में छुपी यह महिलाएं दरअसल दिखती कैसी हैं? देखिए पांच साल पुराना उनका एक वीडियो -


वैसे कोई युवा हो या बुजुर्ग एक बात तो तय है कि भांगड़ा करते हुए सब अच्छे ही लगते हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भांगड़ा, Bhangra, भांगड़ा करती दादी, Grannies Doing Bhangra, वायरल, Viral
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com