विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2021

Viral Video: ब्लड कैंसर को हराकर यह बच्चा आया स्कूल, स्वागत में सहपाठियों ने तालियां बजाईं

2021 साल का आज सबसे आख़िरी दिन है. ऐसे में हम आपको इस साल की सबसे बेहतरीन वायरल वीडियो दिखाने जा रहे हैं. ये वीडियो बेहद मार्मिक और ज़रा हटके है. दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चे को ब्लड कैंसर हुआ होता है.

Viral Video: ब्लड कैंसर को हराकर यह बच्चा आया स्कूल, स्वागत में सहपाठियों ने तालियां बजाईं

2021 साल का आज सबसे आख़िरी दिन है. ऐसे में हम आपको इस साल की सबसे बेहतरीन वायरल वीडियो (Best Viral Video) दिखाने जा रहे हैं. ये वीडियो बेहद मार्मिक और ज़रा हटके (Emotional Video) है. दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चे को ब्लड कैंसर हुआ होता है. वो कई दिनों बाद स्वस्थ होकर स्कूल में वापसी करता है. ये वीडियो दिल को छू लेने वाला है. देखा जाए तो इस वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली हैं.

वायरल वीडियो देखें

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चे का स्वागत उसके सहपाठी कर रहे हैं. दरअसल, वायरल वीडियो में जो बच्चा दिख रहा है, उसे ब्लड कैंसर हो गया था. अपनी ट्रीटमेंट करवाकर ये बच्चा स्कूल में वापसी कर रहा है. इस ख़ुशी में उसके अन्य सहपाठी तालियों से उसका स्वागत कर रहे हैं.

इस वीडियो को buitengebieden_ नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को ख़बर लिखे जाने तक 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं सैंकड़ों लोगों ने कमेंट्स किए हैं. वायरल वीडियो दिल को छू लेने वाला है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: