विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2024

Destination Wedding के लिए SIP पोस्टर हुआ वायरल, देखकर लोगों की बढ़ी चिंता, पूछने लगे Instalment Period

शादी कितनी महंगी हो सकती है, इसे ध्यान में रखते हुए मुंबई की एक कंपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए व्यवस्थित निवेश योजना (Systematic Investment Plan) बताई है.

Destination Wedding के लिए SIP पोस्टर हुआ वायरल, देखकर लोगों की बढ़ी चिंता, पूछने लगे Instalment Period
Destination Wedding के लिए SIP पोस्टर हुआ वायरल

शादी किसी के भी जीवन का सबसे महत्वपूर्ण और यादगार दिन होता है. लेकिन, शादी की योजना बनाना एक कठिन काम हो सकता है, खासकर अगर यह डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding) हो. यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत समय, प्रयास और वित्तीय निवेश की आवश्यकता होती है कि सब कुछ सही हो और कपल और उनके मेहमानों दोनों की उम्मीदों को पूरा करे. शादी कितनी महंगी हो सकती है, इसे ध्यान में रखते हुए मुंबई की एक कंपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए व्यवस्थित निवेश योजना (Systematic Investment Plan) बताई है.

इस SIP का एक स्नैपशॉट एक्स पर साझा किया गया था, और बाद में, यह इंस्टाग्राम पर पहुंच गया. इस योजना के पोस्टर पर एक टेक्स्ट लिखा है, "डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए SIP." मासिक राशि 11,000 रुपये से शुरू होती है और 43,500 रुपये तक जाती है.

यह पोस्ट कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे करीब 17,000 लाइक्स मिल चुके हैं. दिलचस्प पोस्टर पर ढेरों लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों ने इस SIP की किस्त अवधि के बारे में पूछा, जबकि एक व्यक्ति ने बताया कि एक वयस्क के रूप में पैसा बचाना कितना मुश्किल हो सकता है.

एक यूजर ने लिखा, 'किस्त की अवधि भी बताओ भाई.' दूसरे ने कहा, "अब शादी से पहले मुहूर्त और बाजार दोनों को ट्रैक करना पड़ेगा." तीसरे ने लिखा, "शादियों की आरओआई एफडी से कम है". चौथे ने कहा, "हम वयस्कों को पैसे बचाने में कठिनाई होती है, और अब शादियां भी इतनी महंगी हो गई हैं. कोई कैसे पैसे बचा पाएगा?"

इस SIP पर आपका क्या कहना है? क्या आपकी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए ऐसी कोई योजना है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दो गर्भाशय वाली महिला ने अलग-अलग गर्भ से जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, बिलकुल स्वस्थ हैं बेटा-बेटी, हैरान कर देगी कहानी
Destination Wedding के लिए SIP पोस्टर हुआ वायरल, देखकर लोगों की बढ़ी चिंता, पूछने लगे Instalment Period
व्रत में साबूदाना खाने से पहले देख लें ये वायरल VIDEO, फैक्ट्री में ऐसे बनकर होता है तैयार
Next Article
व्रत में साबूदाना खाने से पहले देख लें ये वायरल VIDEO, फैक्ट्री में ऐसे बनकर होता है तैयार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com