विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2021

Potato chips Curry की फोटो हुई वायरल, तो लोगों ने दिए अजीब रिएक्शन, बोले- ‘बनाने वाले को होगी 14 साल की सजा’

इंटरनेट पर आलू के चिप्स करी (Potato Chips Curry) की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपने अजीब रिएक्शन दे रहे हैं.

Potato chips Curry की फोटो हुई वायरल, तो लोगों ने दिए अजीब रिएक्शन, बोले- ‘बनाने वाले को होगी 14 साल की सजा’
Potato chips Curry की फोटो हुई वायरल, तो लोगों ने दिए अजीब रिएक्शन

आलू के चिप्स (Potato chips) बहुत अच्छे हैं लेकिन आप इसे करी में डालकर बर्बाद क्यों करना चाहेंगे. दरअसल, इंटरनेट पर आलू के चिप्स करी (Potato Chips Curry) की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपने अजीब रिएक्शन दे रहे हैं. आलू के चिप्स करी की इस अजीबोगरीब डिश की तस्वीरें कोलकाता फूड ट्रॉटर्स (Kolkata Food Trotters) नाम के एक ग्रुप ने फेसबुक पर पोस्ट की थीं.

यह तब वायरल हुआ जब एकट्विटर यूजर ने पोटैटो चिप्स करी पोस्ट का स्क्रीनशॉट इस कैप्शन के साथ शेयर किया, "हत्या के इस कबूलनामे के लिए कम से कम 14 साल का कठोर कारावास."

जैसा कि आप वायरल हो रही इस तस्वीर में देख सकते हैं कि इस डिश को आलू के चिप्स से तैयार किया गया है, जिसमें मांस या सब्जियों की जगह पर इस्तेमाल किया गया है, जो टमाटर से बनी ग्रेवी में जैसी दिखाई दे रही है.

एक यूजर ने डिश के लिए कहा, "मानवता के खिलाफ अपराध," एक अन्य कमेंट में लिखा है, "मानवता पर हमले हो रहे हैं."

यूजर्स में से एक ने यह भी कहा, "एक ही समय में भयानक और दिलचस्प."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com