कुछ समय पहले फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक यात्री ने एक महिला के नंगे पैरों की तस्वीरें शेयर की थी, जो उसकी सीट के ऊपर आ रही थीं. बार-बार टोकने के बाद भी महिला ने उस शख्स की सीट के ऊपर से पैर नहीं हटाया था. अब एक बार फिर ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर सामने आया है. एक रेडिट यूजर ने यात्रा के दौरान उसकी सीट के नीचे रखी यात्री के पैरों की एक तस्वीर Reddit पर शेयर की है, जिसने फिर से सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है.
Don't be this person
byu/stefahnia inmildlyinfuriating
स्टेफ़निया (r/माइल्डलीइंफ्यूरेटिंग) नाम के यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह व्यक्ति मत बनो." तस्वीर में देखा जा सकता है यात्री अपनी सीट पर बैठा है और पीछे से किसी दूसरे व्यक्ति के पैर उसकी सीट के नीचे नजर आ रहे हैं. पीछे बैठे एक यात्री ने अपना मोज़े वाला पैर उनकी सीट के नीचे रख दिया है.
यूजर्स ने दिए ये सजेशन्स
Redditor ने कुछ दिन पहले पोस्ट शेयर किया था और तब से इसे 9,000 से अधिक अपवोट मिले हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत रिएक्ट किया. कमेंट करते हुए एक यूजर ने सलाह दी, "मैं उनके पैर की उंगलियों पर बहुत ज़ोर से पैर रखूंगा और उफ़ हो जाऊंगा." दूसरे ने लिखा, "मैं दिखावा करूंगा कि मुझे पता ही नहीं था कि वहां कोई पैर है, और अपने पैर बार पर रख दूंगा. एक या दो पैर की उंगलियों में चोट लगने से उसे अपना पैर हिलाना चाहिए." एक अन्य ने लिखा, "जब तक उन्हें बात समझ में नहीं आ जाती, मैं एक या दो बार उस पैर पर 1000% जोर लगाऊंगा. जब लोग मेरी निजी जगह पर हमला कर रहे हों तो मैं उन्हें यह बताने से नहीं डरता."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं