Vintage Chevrolet: लग्जरी और विंटेज जैसी ब्रांडेड कार का सपना देखने के लिए भी अमीर होना पड़ता है. आजकल नॉर्मल कार की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. वहीं, आज के टाइम में बुगाटी, जेगुआर और लैम्बोर्गिनी जैसी लग्जरी कार सिर्फ करोड़ों रुपये कमाने वालों के ही पास हैं. अब सोशल मीडिया पर विंटेज शेवरोले कार के शॉकिंग प्राइज के विज्ञापन वाले पोस्ट वायरल हो रहे हैं. बता दें, इन दिनों सोशल मीडिया पर क्लासिकल चीजों को शेयर करने का चलन ज्यादा हो गया है, जिसमें सालों पुरानी विंटेज शेवरोले कार की तस्वीर उसके प्राइज के साथ वायरल हो रही है. इस पर यूजर्स भी हैरान हो रहे हैं.
2,700 रुपये में विंटेज कार (Vintage Chevrolet Ad)
बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट में विंटेज शेवरोले कार छपी हुई हैं, जिनकी कीमतें लोगों को हैरान कर रही हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल शेवरोले कार के प्राइज देख लोग भी सोच रहे हैं कि शायद वो उस समय में पैदा हुए होते हैं. शेवरोले कार की वायरल तस्वीरों पर इनकी कीमत 2,700 रुपये और 3,675 रुपये है. आज के समय में मिनिमम 5 से 6 लाख रुपये है. वहीं, आज के दौर में लोग कार की बजाय कैब से चलना पसंद कर रहे हैं, इसका कारण पार्किंग और ट्रैफिक है.
यूजर के कमेंट्स ( Vintage Chevrolet Ad Photo Viral)
5 सीटर शेवरोले कार के इस विज्ञापन में इनकी कीमत इतनी कम है कि लोग हैरान हैं. वहीं, इसमें इन कारों के लखनऊ, कलकत्ता (उस समय), दिल्ली और डिब्रूगढ़ में होने की बात कही जा रही है. आइए जानते हैं साल 1936 के 5 सीटर शेवरोले कार के इन विज्ञापनों पर लोग क्या-क्या कमेंट्स कर रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, मैं अमीर हूं, लेकिन बस गलत सेंचुरी में पैदा हो गया'. एक ने लिखा, '1936 में सोना प्रति ग्राम 20 रुपये का था'. एक ने लिखा है, '2,700 रुपये उस जमाने के 2 करोड़ रुपये के बराबर हैं'. वहीं, एक और लिखता है, '1936 में 3675 रुपये की वैल्यू 3,67,50,000 करोड़ रुपये थी. वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं, जो इन कारों को आज की कीमत से तुलना कर रहे हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं