'जिंदगी हर कदम एक नई जंग है, जीत जाएंगे हम तू अगर संग है'. मेरी जंग फिल्म से लता मंगेशकर के गाए हुए इस गाने की एक-एक लाइन असल जिंदगी में बिल्कुल सटीक बैठती है. जंग कितनी भी बड़ी हो अगर सबका साथ है तो उसे जीता जा सकता है. लेकिन जीत की कितनी भी तैयारी कर लें पर साथ देने वाले ही साथ ना हो तो हार निश्चित है. आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम यह बातें क्यों कर रहे हैं, पर अगर इन दिनों तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को आप देखेंगे तो यकीनन आप ही यही कहेंगे. गुटखा सेहत के लिए हानिकारक होता है. ये बात खुद उसके पैकेट पर लिखी होती है. बावजूद इसके अगर आप अपने आसपास नजर घुमा कर देखेंगे तो आपको अपने आसपास हर कोई इस लत का आदि नजर आएगा.
गुटखे पर प्रतिबंध लगभग असंभव है???????? pic.twitter.com/hJV6BXzoY3
— HasnaZarooriHai???????? (@HasnaZaruriHai) November 3, 2023
आपको भी निराश कर देगा ये वीडियो
दरअसल इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो एक दिव्यांग के गुटखा खाने का है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान भी हैं और निराश भी. वीडियो में नजर आ रहा शख्स दिव्यांग है, उसके हाथ कटे हुए हैं लेकिन उसके गुटखा खाने की तलब आपको हैरत में डाल देगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह दिव्यांग अपने कटे हुए हाथ और पैरों से जुगाड़ लगाकर गुटखे के पैकेट खोल रहा है और उनको आपस में मिक्स कर रहा है. जितना जतन और तरकीब ये गुटखा खाने में लगा रहा है, उसे देखकर यह समझ जा सकता है कि उसे गुटखा खाने की कितनी तलब हो रही होगी. वीडियो को देखकर एक बार फिर इंटरनेट पर यह बहस जोर पकड़ रही है कि क्या गुटखे पर प्रतिबंध लगाना संभव है ?
ज़िंदगी से ज्यादा गुटखे से प्यार
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, 'जिंदगी से प्यार नहीं गुटखे से प्यार है'. वहीं यमराज नाम के एक यूजर ने लिखा है, इसका इंतजार हो रहा है मेरे दरबार में. वहीं एक यूजर ने लिखा है, 'हुड़क और तलब जो न करवाएं वो कम है'. कुछ लोगों ने इसे टैलेंट कहा है तो कुछ लोग इसे भयंकर लत का शिकार बता रहे हैं. आपको बता दें कि वीडियो कल ही शेयर किया गया था और अब तक इसे एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसे काफी शेयर और रिट्वीट किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं