वो कहावत आपने सुनी ही होगी कि, 'दूसरों के लिए गड्ढा खोदने वाले खुद उसी में गिर जाते'. इस कहावत को चरितार्थ करता हुआ सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स नजर आ रहा है जो चोरी के इरादे से घर के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा है, लेकिन तभी कुछ ऐसा हो जाता है जिसे देखकर ये जरूर कहा जा सकता है कि ऊपर वाले की लाठी में आवाज नहीं होती लेकिन दर्द जरूर होता है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो कई गलत नियत वाले लोगों के लिए किसी सबक से कम नहीं हैं. तो चलिए आपको दिखाते हैं आखिर इस चोर ने ऐसा क्या किया जो इस पर खुद ही भारी पड़ गया.
आपके #कर्मों का फल,
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) June 24, 2022
आपके ऊपर ही गिरेगा.#Karma. pic.twitter.com/WC0RbL1OP9
कर्मों का फल ऊपर गिरा
लोग कहते हैं कि कर्मों का फल कभी न कभी इंसान को जरूर मिलता है. कर्म अच्छे हों तो अच्छा फल मिलेगा लेकिन बुरे कर्म करेंगे तो परिणाम भी उतना ही बुरा होगा. इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही इस वीडियो में आप इस कहावत को सच होते देखेंगे. इस वीडियो में नजर आ रहे चोर को उसके बुरे कर्मों का फल तुरंत ही मिल गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर का गेट बंद है और एक चोर बाहर से किसी लोहे की रॉड की मदद से उसे तोड़ने की कोशिश कर रहा है. इस पूरी जद्दोजहद के बीच गेट को पकड़कर चोर खींचने की कोशिश करता है कि अचानक गेट टूट जाता है और ये भारी-भरकम गेट उसी चोर के सिर पर गिर पड़ता है. गेट के गिरने से चोर को बुरी तरह चोट लग जाती है और वो घबराकर भागने की कोशिश करता है पर ठीक से भाग नहीं पाता. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोहे की रॉड के सहारे लगड़ाते हुए ये चोर भाग निकलता है. चोर को कर्मों की सजा मिलता ये वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.
नेटीजंस बोले - जैसी करनी वैसी भरनी
सबक देता हुआ ये वीडियो आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आपके कर्मों का फल, आपके ऊपर ही गिरेगा'. महज 19 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 7000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं और सैकड़ों लोग इस वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर नेटजंस भी अलग-अलग रिएक्शंस दे रहे हैं. इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा है जैसी करनी वैसी भरनी. तो दूसरे यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'जैसा बोओगे वैसा ही काटोगे'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं