इंसानी रिश्तों के बीच प्यार के ऐसे कई उदाहरण देखने को मिलते हैं, जो सदियों से लोगों के बीच मिसाल बने हुए हैं. कहते हैं कि जानवरों में भी इंसानों की तरह ही भावनाएं होती हैं. इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें तेज रफ्तार एंबुलेंस के पीछे एक घोड़ा दौड़ता दिखाई दे रहा है. रोड पर इस तरह का नजारा देख हर कोई दंग था. हर कोई ये समझ नहीं पा रहा था कि आखिर क्यों यह घोड़ा इस एंबुलेंस के पीछे-पीछे दौड़ लगा रहा है. यह वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है.
यहां देखिए वीडियो
This horse ran behind the ambulance taking his sick sister to the veterinary hospital in Udaipur, India. Hospital kept both of them together until the mare recovered. And we think animals have lesser feelings than us …
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 2, 2022
(Via Channa Prakash) pic.twitter.com/sgV11DAglE
जिन लोगों को यह लगता है कि जानवरों में रिश्तों की समझ और भावनाएं नहीं होती, उन्हें यह वीडियो जरूर देखना चाहिए. वायरल हो रहा यह वीडियो उदयपुर का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक बीमार घोड़ी को इलाज के लिए एंबुलेंस से पशु हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था. इस दौरान अपनी बहन के लिए एंबुलेंस के पीछे-पीछे दौड़ता घोड़े ने पांच मील का सफर तय करते हुए अस्पताल तक जा पहुंचा.
Video: बूंद-बूंद पानी को तड़प रहे बंदर की मदद के लिए आगे आया पुलिसवाला, फिर जो हुआ उसने दिल छू लिया
बताया जा रहा है कि अपनी बहन के बीमार होने के बाद से घोड़ा गुमसुम और उदार रहने लगा था. जब इलाज के लिए बीमार घोड़ी को पशु हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, तब घोड़ा एंबुलेंस के पीछे-पीछे दौड़ने लगा. इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भले जानवर बेजुबान होते हों, लेकिन भावनाएं तो उन में भी होती हैं.
मालिक का जादू देख पालतू तोते को दिन में नजर आए तारे, Video देख हो जाएगा हंस-हंस के बुरा हाल
वायरल होता यह वीडियो आईएफएस (IFS) अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो पर व्यूज और लाइक का सिलसिला जारी है. वहीं यूजर्स भी इस वीडियो पर भर-भर के अपना प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो पर यूजर्स बढ़चढ़ अपने रिएक्शन दर्ज करा रहे हैं.
मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं