
हाथी और चींटी के ऊपर तो आपने कई बार जोक्स सुने होंगे और उनके कई किस्से हैं जो मशहूर भी हैं. लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं बड़े मियां और छोटे मियां यानि की हिप्पोपोटामस और बकरी का एक अनोखा अंदाज, जो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जंगल में हिप्पोपोटामस और बकरी एक दूसरे के साथ मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं और उनके इस वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. तो चलिए देर किस बात की आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो.
???????????? pic.twitter.com/vOLBx6wWBg
— yok artık (@yokartik_ya) June 23, 2022
हिप्पो-बकरी का क्यूट वीडियो
ट्विटर पर Figen नाम के ट्विटर अकाउंट ने वाइल्ड लाइफ से जुड़ा हुआ ये वीडियो शेयर किया है. इसे शेयर कर लिखा गया 'दो मासूम मजे कर रहे हैं.' 15 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़ा सा हिप्पोपोटामस स्क्रीन पर नजर आ रहा है और मस्ती करता हुआ उछल रहा है. ठीक उसके बगल से छोटी सी बकरी भी उसी तरह से कूदती हुई नजर आ रही है और इधर से उधर दौड़ लगा रही है. जिसे देखकर हिप्पो भी बकरी की तरह नकल करने लगा और इधर से उधर कूदने लगा. लेकिन हिप्पो के बड़े शरीर के कारण वो बकरी जैसा दौड़ तो नहीं हो पाया पर दोनों इस वीडियो में क्यूट बहुत लग रहे हैं. छोटे मियां बड़े मियां का ये वीडियो सोशल मीडिया पर नेटिजंस को बेहद पसंद आ रहा है.
जमकर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर ये फनी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, यूजर्स इसपर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने इसके साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स भेड़ के साथ मस्ती करता नजर आ रहा है और जब भेड़ उसे अटैक करने की कोशिश कर रहा है, तो उसके ऊपर से ही जंप कर देता है. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि 'भेड़ ने अगर अपना सिर जरा सा ऊपर कर दिया होता तो डबल आमलेट बन जाता.' वहीं, हिप्पो और बकरी के क्यूट वीडियो को देखकर भी लोग इस पर खूब सारे कमेंट कर रहे हैं और इससे 'फनी' वीडियो बता रहे है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं