सोशल मीडिया पर रोजाना अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. इन दिनों लगातार बारिश से जुड़े हुए कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी से जुड़ा हुआ एक वीडियो हाल ही में ट्विटर पर शेयर किया गया, जिसमें बिजली चमकने का शानदार नजारा कैमरे में कैद कर लिया गया और जिसे देखकर आपकी आंखें भी दंग रह जाएगी, क्योंकि ये किसी एनीमेटेड 3D शो की तरह नजर आ रहा है, तो चलिए आपको भी दिखाते हैं इस लाइव थंडर स्टॉर्म का वीडियो.
यहां देखें वीडियो
Have you ever seen such stunning upward lightning?
— Massimo (@Rainmaker1973) August 3, 2023
Probably one of the most impressive lightning show ever
This is Volcan de Agua, Guatemala
[???? bienesinmueblestv: https://t.co/mAnnM9Hcsi]pic.twitter.com/5DAtCEtuRW
ये बिजली का चमकना है या लाइटिंग शो
ट्विटर पर Massimo के नाम से बने पेज पर 9 सेकेंड का ये वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में रात का नजारा है और एक पहाड़ नजर आ रहा है. कुछ ही सेकंड में इस पहाड़ के ऊपर से एक रोशनी प्रतीत होती है. दरअसल, ये रोशनी कुछ और नहीं, बल्कि बिजली का चमकना है. इस पहाड़ के बिल्कुल ऊपर बादल है और बादलों से ही बिजली चमक रही है. वीडियो में देखने पर ये बिजली एकदम लाइटिंग शो की तरह लग रही है, जो कभी पेड़ जैसी आकृति बना रही है, तो कभी लाइट की तरह चमक रही है. वाकई इस वीडियो को देखकर आपकी आंखें भी जगमगा गई होगी?
यूजर्स बोले यह वाकई अद्भुत है
ट्विटर पर बिजली चमकने का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 54 हजार से ज्यादा लोग अब तक इस वीडियो को देख चुके हैं. वहीं हजारों लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट भी किया. कुछ यूजर्स का कहना है कि, ये प्रकृति का अनोखा नजारा है, तो कुछ लोगों ने इस वीडियो को अद्भुत भी कहा. बता दें कि, पहाड़ी इलाकों में इस समय मानसून के दौरान झमाझम बारिश हो रही है और बादल फटने और बिजली चमकने जैसी घटनाएं आम है, लेकिन जिस तरह से यह बिजली चमक रही है वाकई अद्भुत है और इस पर यकीन करना भी मुश्किल है.
ये भी देखें- सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में "वी गेम"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं