विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2022

14,000 फीट पर बर्फ के बीच सेना के जवान का वॉलीबॉल खेलते हुए वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया (Social Media) पर रोज़ कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Videos) होता ही रहता है. वायरल वीडियोज़ को देखने के बाद हम रिएक्ट करते हैं. अक्सर देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर आर्मी (Indian Army) के वीडियोज़ काफी वायरल होते हैं.

14,000 फीट पर बर्फ के बीच सेना के जवान का वॉलीबॉल खेलते हुए वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया (Social Media) पर रोज़ कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Videos) होता ही रहता है. वायरल वीडियोज़ को देखने के बाद हम रिएक्ट करते हैं. अक्सर देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर आर्मी (Indian Army) के वीडियोज़ काफी वायरल होते हैं. आर्मी हमारी आन-बान और शान हैं. ये देश की रक्षा कर हमें सुरक्षित (Indian Army Viral Video) रखती है. सोशल मीडिया पर आर्मी का एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हुआ है. वायरल वीडियो को देखने के बाद आप भी गर्व से कहेंगे- जय हिंद, जय हिंद की सेना.

वायरल वीडियो देखें

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आर्मी के जवान 14,000 फीट की ऊंचाई पर वॉलीबॉल खेल रहे हैं. ये वीडियो समचारा एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर शेयर किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवान सिक्किम के बॉर्डर पर बर्फ के बीच वॉलीबॉल का आनंद ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स बहुत ही जोश में है. लोग इस वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- ये हमारी सेना है, यही हमारी ताकत है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में दिलचस्प वीडियो है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com