विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2023

चट्टान से बंधे हुक में फंस गई थी शार्क, स्कूबा डाइवर और उसके साथी ने जान पर खेलकर बचाई जान

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे गहरे समुद्र में एक शार्क बुरी तरह से तड़प रही होती है, जिसके मुंह में एक हुक फंसा हुआ है. वीडियो फ्लोरिडा का बताया जा रहा है.

चट्टान से बंधे हुक में फंस गई थी शार्क, स्कूबा डाइवर और उसके साथी ने जान पर खेलकर बचाई जान
स्कूबा ड्राइवर ने बचाई शार्क की जान.

US Man Saves A Shark Stuck In A Hook: एक स्कूबा डाइवर और उसके साथी ने अपनी जान पर खेलकर शार्क को बचाने में कामयाबी हासिल की. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे गहरे समुद्र में घूम रही एक शार्क के मुंह में एक हुक फंस गया था, जिसके कारण वो बुरी तरह तड़प रही थी. फ्लोरिडा में घटी इस घटना को अंडर प्रेशर डाइवर्स के स्कूबा प्रशिक्षक Tez Felde ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को Tez Felde नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक शार्क नजर आ रही है, जिसके मुंह में हुक जैसी चीज अटकी हुई है. वीडियो को पोस्ट करते हुए Tez Felde ने लिखा है, 'हमें डेस्टिन फ्लोरिडा में एक मानव निर्मित चट्टान के पास एक शार्क के संकट में होने की जानकारी मिली थी. आर्टिफिशियल चट्‌टान Ft Walton तट के पास Beasley Park ( बेस्ली पार्क) द्वीप के पास पानी के लगभग 18-22 फीट नीचे है. एक डाइवर (गोताखोर) ने बताया कि, उसने और उसके डाइवर साथी ने एक बड़ी शार्क को फंसे हुए देखा है. शार्क के मुंह में एक हुक फंसा हुआ है. वह हुक चट्‌टान से बंधा हुआ है. उन्होंने शार्क को मुक्त करने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन असफल रहे. इसके बाद मैं और एक साथी डाइवर स्थिति परखने के लिए बेस्ली गए. हमें बहुत जल्दी शार्क दिख गई. हम हुक को काटने में सफल रहे.'

यहां देखें वीडियो

A post shared by Tazz Felde (@tazzfelde)

इंस्टाग्राम पर 25 जुलाई को शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक काफी लोग देख चुके हैं और कुछ लोगों ने इस पोस्ट को लाइक भी किया है. लोगों ने एक शार्क की जान बचाने के लिए दिखाई गई हिम्मत की तारीफ की है.जर्मनी एक यूजर ने लिखा, 'शार्क की मदद करने के लिए शुक्रिया, मैं आपका सम्मान करता हूं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दया की सही मिसाल, यह बहुत अच्छा है.'

ये भी देखें- 'द आर्चीज़' स्टार्स ख़ुशी कपूर और वेदांग रैना एक साथ हुए स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shark Stuck In A Hook, Shark Video, शार्क रेस्क्यू का वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com