विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2025

अमेरिकी शख्स ने छलका छलका रे...गाने पर किया भरतनाट्यम डांस, अद्भुत परफॉर्मेंस ने लोगों को किया हैरान, खूब मिल रही तारीफ

यह कहना गलत नहीं होगा कि एलेक्स वोंग का वीडियो अब एक और उदाहरण बन गया है कि कैसे भारतीय शास्त्रीय नृत्य को देश से मीलों दूर भी नए फैंस मिल रहे हैं.

अमेरिकी शख्स ने छलका छलका रे...गाने पर किया भरतनाट्यम डांस, अद्भुत परफॉर्मेंस ने लोगों को किया हैरान, खूब मिल रही तारीफ
अमेरिकी शख्स ने छलका छलका रे...गाने पर किया भरतनाट्यम डांस

संयुक्त राज्य अमेरिका के एक शख्स का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह 2002 की बॉलीवुड फिल्म साथिया के गाने छलका छलका रे पर भरतनाट्यम का शानदार फ्यूजन परफॉर्म कर रहा है. परफॉर्मर एलेक्स वोंग ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में वायरल हो रहे इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वह हिंदी ट्रैक की जीवंत लय के साथ शास्त्रीय भारतीय नृत्य के स्टेप्स को खूबसूरती से सिंक करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

दर्शकों द्वारा उत्साहित होकर वोंग ने अद्भुत संतुलन के साथ डांस परफॉर्म किया, जिससे दर्शक प्रभावित हुए और साथ ही कुछ हद तक हैरान भी हुए. वोंग ने कैप्शन में लिखा, "यह मेरी पहली भरतनाट्यम फ्यूजन क्लास थी," उन्होंने आगे कहा, "मुझे विशिष्ट और पारंपरिक हाथों और पैरों के काम को समन्वयित करना मुश्किल लगा - यह एक नई भाषा सीखने जैसा था! शानदार क्लास के लिए @tithi.raval को धन्यवाद!!"

देखें Video:

एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "एक भारतीय शास्त्रीय नर्तकी से - आपका प्रदर्शन लगभग दोषरहित था." एक अन्य यूजर ने कहा, "वाह! ऐसी शालीनता और भाव! आप बहुत बढ़िया कर रहे हैं, और मैं यह नहीं कह सकता कि यह सिर्फ़ भरतनाट्यम में आपकी शुरुआत है!" यूजर्स में से एक ने डांस के माध्यम से नई संस्कृतियों का पता लगाने के लिए उनके खुलेपन की भी तारीफ की: "यह अविश्वसनीय है कि आप विभिन्न संस्कृतियों से अन्य शैलियों की ओर रुख करते हैं! बहुत प्रेरणादायक है."

यह कहना गलत नहीं होगा कि एलेक्स वोंग का वीडियो अब एक और उदाहरण बन गया है कि कैसे भारतीय शास्त्रीय नृत्य को देश से मीलों दूर भी नए फैंस मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: गांव के लड़के ने कुएं में जाकर किया ऐसा खतरनाक स्टंट, देखकर हक्के-बक्के रह गए लोग, बोले- भाई की हिम्मत को सैल्यूट है

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com