सोशल मीडिया हैरान कर देने वाले कंटेंट से भरा हुआ है. एक्स (ट्विटर), फेसबुक और अन्य प्लेटफार्मों पर शेयर किए जाने वाले वीडियो अक्सर दिलचस्प जानकारी देते हैं. हाल ही में एक्स पर वायरल हो रहा अनोखे नस्ल के कुत्ते का वीडियो इस बात का सबूत है. इसकी पहचान हंगेरियन पुली (Hungarian Puli) के रूप में की गई है, जिसमें एक लंबा और डोरीदार बालों का कोट होता है जो ड्रेडलॉक जैसा दिखता है. छोटी क्लिप में कुत्ते को विभिन्न सेटिंग्स में दिखाया गया है - धीमी गति में एक पहाड़ी से नीचे आना, बाड़ पर कूदना और खुशी से इधर-उधर दौड़ना.
A Hungarian puli, known for its long, corded coat
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) August 27, 2023
📹 The Dreadlock Dog
pic.twitter.com/f2GrJlv2XN
झूलते बालों ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा और वे इसकी तुलना कई रोजमर्रा की चीजों से करने लगे.
एक यूजर ने कहा, "दोस्त, वह पोछा कुछ तेजी से हमारी ओर आ रहा है." दूसरे ने कहा, "डॉग मार्ले." तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "रात में ऐसा कुछ देखने पर यह खूबसूरत भी लगता है और डरावना भी." चौथे यूजर ने लिखा, "यह कौन सी डरावनी फिल्म है."
वीडियो को लगभग 17 मिलियन बार देखा गया है लेकिन यह नया नहीं है. इससे पहले इसे साल 2021 में शेयर किया गया था.
अमेरिकन केनेल क्लब के अनुसार, यह चरवाहे कुत्ते की एक मध्यम नस्ल है. यह सिर से पूंछ तक विपुल, प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले डोरियों से ढका हुआ है.
वेबसाइट में आगे कहा गया है कि कोट की प्राकृतिक रूप से बनी डोरियां ऊनी, घनी और मौसमरोधी होती हैं.
इस डरावने दिखने वाले कुच्चे के नीचे एक कॉम्पैक्ट लेकिन शक्तिशाली कुत्ता है, जो कंधे पर 16 से 17 इंच लंबा खड़ा है. पुलिक (बहुवचन रूप) उल्लेखनीय रूप से फुर्तीले हैं, जो "कुत्ते की दुनिया के कलाबाज" के रूप में ख्याति अर्जित करते हैं.
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने कहा कि कुत्ते का कोट काला, सफेद, ग्रे या क्रीम हो सकता है और यह उसे कठोर मौसम और शिकारियों से बचाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं