विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2021

पानी के अंदर ज्वालामुखी फटने से जापान को मिला 1 किमी लंबा द्वीप

जापान (Japan) एक शक्तिशाली (Powerful Country) देश है. यह एक ऐसा देश है जो अपनी मेहनत से आगे बढ़ा है. यह देश अन्य देशों के मुकाबले बहुत ही छोटा है, मगर टेक्नॉलोजी (Technology) के मामले में सबसे आगे. इस देश की एक और खासियत है

पानी के अंदर ज्वालामुखी फटने से जापान को मिला 1 किमी लंबा द्वीप
जापान में नया द्वीप

जापान (Japan) एक शक्तिशाली (Powerful Country) देश है. यह एक ऐसा देश है जो अपनी मेहनत से आगे बढ़ा है. यह देश अन्य देशों के मुकाबले बहुत ही छोटा है, मगर टेक्नॉलोजी (Technology) के मामले में सबसे आगे. इस देश की एक और खासियत है और वह है प्रकृति. दुनिया का यही एकमात्र ऐसा देश है जहां हमेशा ज्वालामुखी आते रहते हैं. यहां की जनता इसके लिए हमेशा तैयार रहती है. अभी हाल ही में जापान के दश्रिणी टोक्यो में ज्वालामुखी आया. इस कारण इस देश को एक नया द्वीप (New Island in Japan) मिल गया है. जानकार बताते हैं कि इस द्वीप का निर्माण राख से हुआ है.

कब तक रहेगा ये द्वीप

ख़ूबसूरत दुश्य

के कोस्टगार्ड ने बताया कि यह द्वीप प्रशांत महासागर में उभरा है. यह प्रकृति का देन है. देखा जाए तो इससे पहले भी जापान में विस्फोट से द्वीप बने हैं. हालांकि समय के साथ वे द्वीप पानी में समा गए हैं. ऐसे में देखना होगा कि ये द्वीप कब तक रहेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
पानी के अंदर ज्वालामुखी फटने से जापान को मिला 1 किमी लंबा द्वीप
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com