जापान (Japan) एक शक्तिशाली (Powerful Country) देश है. यह एक ऐसा देश है जो अपनी मेहनत से आगे बढ़ा है. यह देश अन्य देशों के मुकाबले बहुत ही छोटा है, मगर टेक्नॉलोजी (Technology) के मामले में सबसे आगे. इस देश की एक और खासियत है और वह है प्रकृति. दुनिया का यही एकमात्र ऐसा देश है जहां हमेशा ज्वालामुखी आते रहते हैं. यहां की जनता इसके लिए हमेशा तैयार रहती है. अभी हाल ही में जापान के दश्रिणी टोक्यो में ज्वालामुखी आया. इस कारण इस देश को एक नया द्वीप (New Island in Japan) मिल गया है. जानकार बताते हैं कि इस द्वीप का निर्माण राख से हुआ है.
कब तक रहेगा ये द्वीप
8月15日(日)、#海上保安庁 は、#福徳岡ノ場 の火山活動の観測を実施しました。福徳岡ノ場に新島の存在を確認しました。
— 海上保安庁 (@JCG_koho) August 16, 2021
詳細は #海洋情報部 ホームページをご覧ください。
▼広報資料▼https://t.co/pEFTN78Yuw
▼動画はこちら(海域火山データベース)▼https://t.co/vHwNR6zRYA pic.twitter.com/nmwg1a552q
ख़ूबसूरत दुश्य
~ブロッケン現象~
— 防衛省 海上自衛隊 (@JMSDF_PAO) August 19, 2021
太陽→機体→雲という位置関係にある時、影の周囲にある水滴によって光が散乱され、虹の輪が見える現象。
パイロットでも1年に1度見られるかどうか・・・
とのことです!#自由研究 #宿題 #エモい #空 #ヘリ #光学現象 #光輪 #ブロッケン pic.twitter.com/ywn0In2VxV
के कोस्टगार्ड ने बताया कि यह द्वीप प्रशांत महासागर में उभरा है. यह प्रकृति का देन है. देखा जाए तो इससे पहले भी जापान में विस्फोट से द्वीप बने हैं. हालांकि समय के साथ वे द्वीप पानी में समा गए हैं. ऐसे में देखना होगा कि ये द्वीप कब तक रहेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं