
मानसून में देशभर में पानी से किच-किच हो रही है, जहां देखो गली,चौराहे, पुल, फ्लाईओवर और सड़क पर जलभराव हो रहा है. जिधर देखो उधर कीचड़, आमजन का जीवन प्रभावित हो रहा है. बच्चे स्कूल और बड़े ऑफिस देर से पहुंच रहे हैं. कुछ लोगों का हाल यहां तक है कि बारिश और कीचड़ में कपड़े खराब होने की वजह से वापस घर तक लौटना पड़ जाता है. अब इस वीडियो को देखें, इसमें आपको प्रशासन और कार चालक की ऐसी लापरवाही देखने को मिलेगी, जिसे देखते ही आप कहेंगे कि इस देश का कुछ नहीं हो सकता.
बाल-बाल बची बच्चे की जान (Student And Scorpio Viral Video)
बेचारा एक बच्चा पानी भरी सड़क से अपनी साइकिल पर स्कूल जा रहा था कि तभी उसके सामने से एक बेलगाम स्कॉर्पियो आई. स्कॉर्पियो की स्पीड इतनी तेज थी कि उसके टायर से सड़क का सारा पानी उछलकर उस बच्चे के ऊपर जा गिरा और बच्चा कीचड़ के इस पानी में पूरी तरह से नहा गया. दूसरी तरफ स्कॉर्पियो अनियंत्रित होती हुई, आगे जाकर झाड़ियों में पलटी खा गई. गनीमत है कि इस दिल दहला देने वाले हादसे में बच्चे को एक खरोंच तक नहीं आई. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग स्कॉर्पियो वाले को ऐसे-ऐसे अपशब्द बोल रहे हैं कि हम यहां लिख नहीं सकते हैं.
देखें Video:
Beautiful. Just beautiful. pic.twitter.com/a0dPVUsXcL
— Shiv Aroor (@ShivAroor) July 28, 2025
लोगों ने सुनाई खरी-खरी (Viral Accident Video)
अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस बच्चे को खुद किस्मत और उस ड्राइवर को बेवड़ा बता रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि इसकी लापरवाही की वजह से इस बच्चे की जान जा सकती थी. एक यूजर ने लिखा है,'यह केरल का है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'क्या वीडियो रिकॉर्ड करने वाले को इस बारे में पता था?. तीसरा यूजर लिखता है, 'खराब सड़कें और बेकार ड्राइवर, हमारे देश में अब बस यही बचा है'. चौथा यूजर ने लिखा है, 'शुक्र है बच्चे को कुछ नहीं हुआ और सही है स्कॉर्पियो वाला पलटी खाकर गिर गया, ऐसे लोगों के साथ ऐसा ही होना चाहिए'. अब इस वीडियो पर लोग इस बच्चे की जान बचने पर चैन की सांस ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 3 लड़कियों के पीछे पड़े बदमाश, कार से किया पीछा, Video में दिखा पूरा मंजर, लोग बोले- महिलाएं सुरक्षित नहीं...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं