Delhi Influencers Viral Video: दिल्ली के दो इंफ्लुएंसर फ्लाइट में यात्रा के दौरान का अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. दरअसल, वीडियो में कुछ ऐसा था जो लोगों को पसंद नहीं आया, जिसके बाद इंटरनेट यूजर्स उनकी आलोचना कर रहे हैं. इस वीडियो में वे ब्लूटूथ स्पीकर कनेक्ट करके फ्लाइट में तेज़ म्यूज़िक बजाते हुए दिखाई दे रहे थे.
वरुण यादव द्वारा इंस्टाग्राम पर "हवा में भी बदमाशी" कैप्शन के साथ साझा किए गए वीडियो को 14 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. क्लिप में, वरुण यादव और आरुष भोला को फ्लाइट में म्यूज़िक बजाते हुए हंसते और मज़े लेते देखा जा सकता है, जबकि यात्री इस दौरान परेशान दिख रहे हैं.
देखें Video:
वीडियो में एक जगह पर, यादव ने कहा, "बोला था ना तुम्हारे साथ प्लेन में भी गाने गाऊंगा, गा दिया आज." इस बीच कई यात्री नाराज दिखे, उनका गुस्सा और चिड़चिड़ापन वीडियो में साफ नजर आ रहा है. उनके दुर्व्यवहार के कारण, सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा पोस्ट के कमेंट सेक्शन में इंफ्लुएंसर्स को "असभ्य" और "अशोभनीय" करार देकर उनकी आलोचना की गई. वहीं इस घटना ने साथी यात्रियों के प्रति सम्मान और सार्वजनिक स्थानों पर उचित आचरण के बारे में बहस छेड़ दी है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं