ब्रिटेन (UK) के सर्रे (Surrey) शहर में एक लड़की चलती कार से गिर गई. इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया. एम 25 हाईवे (M25 Highway) पर महिला चलती कार में खिड़की से झूलते हुए स्नैपचैट वीडियो (Snapchat Video) बनाने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और सड़क पर गिर गई. खैरियत रही कि हादसे में महिला को गंभीर चोट नहीं आई हैं. घटना की जानकारी सर्रे पुलिस ने ट्विटर के जरिए दी.
हादसे की तस्वीर शेयर करते हुए रोड पुलिसिंग यूनिट ने शनिवार को ट्विटर पर कैप्शन में लिखा, 'आगे की सीट पर बैठी महिला एम 25 हाईवे पर चलती कार में झूलते हुए स्नैपचैट के लिए वीडियो बना रही थी. इस दौरान वो कार से बाहर गिर गई. उसकी किस्मत थी कि इस हादसे में उसकी जान बच गई और कोई गंभीर चोटे नहीं आईं.'
The front seat passenger was hanging out the car whilst filming a SnapChat video along the #M25. She then fell out the car and into a live lane.
— Roads Policing Unit (RPU) - Surrey Police - UK (@SurreyRoadCops) September 19, 2020
It is only by luck she wasn't seriously injured or killed.#nowords
2846 pic.twitter.com/b7f1tPJTEb
इस पोस्ट को 19 सितंबर को किया गया था, जिसके अब तक 900 से ज्यादा लाइक्स और 300 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने महिला की खूब आलोचना की और उसको सजा देने की मांग की.
एक यूजर ने लिखा, 'कोई आगे की सीट पर बैठकर कैसे सीट बेल्ट नहीं पहन सकता.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह लड़की बहुत बेवकूफ थी. कोई कार से बाहर निकलकर कैसे वीडियो बना सकता है.' रिपोर्ट्स के मताबिक यह घटना शनिवार को दोपहर में हुई.
30 seconds on snap chat isn't it?
— Roads Policing Unit (RPU) - Surrey Police - UK (@SurreyRoadCops) September 19, 2020
Not wearing a seat belt?
— Jan (@JanChat56) September 19, 2020
I'm lost for words. People are getting more stupid
— Jayne (@JayJaymill) September 19, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं