महाज्ञानियों का भी मानना है कि आजतक टेंशन लेकर किसी ने भी सफलता के झंडे नहीं गाढ़े हैं. कई ज्ञानी लोगों का यह भी मानना है कि जीवन में सब पहले से ही तय है, इसलिए टेंशन लेने से कुछ भी नहीं होने वाला है, तो आज को खुलकर जियो. सही बात है, टेंशन, डिप्रेशन और स्ट्रेस ये सब इंसान की खुशहाल जिंदगी के दुश्मन है. जब तक इंसान जिंदा है, मस्तमौला रहना चाहिए. लोग हाई-फाई लाइफस्टाइल के चक्कर में अपना आज खुलकर नहीं जी पा रहे हैं. जिंदगी जीने के दो ही तरीके हैं. पहला जियो और दूसरा जीने दो. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो हमें यह बताने की कोशिश कर रहा है कि चिंता क्यों करता है पगले, सब ठीक होगा. बस जिंदगी जी.
क्या है इस वीडियो में?
इस वीडियो में मस्त जिंदगी जीने का वो असली फलसफा है, जो हर किसी की लाइफ में होना चाहिए. इस वीडियो में पार्क में दो महिलाएं बारिश में ऐसे नाच रही हैं, मानों उन्हें आज और कल की कोई फिक्र ही नहीं है. इंसान को होना भी ऐसा ही चाहिए. यह वीडियो एक पार्क का है, जहां इन दोनों महिलाओं ने बता दिया है कि तुम लो टेंशन, हम तो जिंदगी जिएंगे. इस वीडियो में इन दोनों महिलाओं की सखियां भी हैं, जो उन्हें दूर से देख हंस रही हैं. हंसने से मतलब उनके डांस का लुत्फ उठा रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है और लोगों के कमेंट्स भी जारी है.
VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें
दोनों महिलाओं ने जीता लोगों का दिल
जिंदगी के प्रति इन दोनों महिलाओं का बिंदास अंदाज देख लोगों को खूब अट्रैक्ट कर रहा है. इस वीडियो पर एक यूजर लिखा, 'चलो दोस्तों टेंशन छोड़ते हैं और जिंदगी जीना शुरू करते हैं'. एक यूजर लिखा, 'जिंदगी जीना इसी का नाम है'. एक और यूजर लिखा, 'मुझे आपका बिंदास अंदाज और डांस दोनों ही मस्त लगा है'. वहीं, इस वायरल वीडियो पर कई लोगों ने तालियां बजाने के साथ-साथ रेड हार्ट इमोजी भी कमेंट्स बॉक्स में छोड़े हैं. इन दोनों बिंदास महिलाओं के इस वीडियो पर 2 लाख से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं.
ये भी देखेंः- मुंबई लोकल में लड़के का बवाल डांस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं